जब भी बोल
काव्य साहित्य | कविता विमला भंडारी29 Nov 2014
अरे! कुछ तो बोल
जब भी बोल
जनहित में बोल
किसानों की बोल
मजदूरों की बोल
अबलाओं की बोल
कृशकायों की बोल
भूखे-नंगों की बोल
जब भी बोल
जनहित में बोल
लूटतों को बचा
गिरतों को उठा
काम आगे बढ़ा
पूरी कर राज की मंशा
कर अभागों की अनुशंसा
जब भी बोल
जनहित में बोल
देखना एक दिन
न पद होगा
न होगा राज
मन की मन में रह गई
तो कब करेगा काज
जब भी बोल
जनहित में बोल
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कहानी
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}