पीते-पीते आज करीना
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत डॉ. अवनीश सिंह चौहान1 Nov 2019
पीते-पीते आज करीना
बात पते की बोल गयी
यह तो सच है शब्द हमारे
होते हैं घर-अवदानी
घर जैसे कलरव बगिया में
मीठा नदिया का पानी
मृदु भाषा में एक अजनबी
का वह जिगर टटोल गयी
प्यार-व्यार तो एक दिखावा
होटल के इस कमरे में
नज़र बचाकर मिलने में भी
मिलना कैद कैमरे में
पलटी जब भी हवा निगोड़ी
बन्द डायरी खोल गयी
बिन मकसद के प्रेम-जिन्दगी
कितनी है झूठी-सच्ची
आकर्षण में छुपा विकर्षण
बता रही अमिया कच्ची
जीवन की शुरुआत वासना?
समझो माहुर घोल गयी
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
साहित्यिक आलेख
सामाजिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
गीत-नवगीत
ललित निबन्ध
बात-चीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}