तुम (इन्दिरा वर्मा)
काव्य साहित्य | कविता इन्दिरा वर्मा1 Aug 2020
तुम मेरी हर कहानी में हो,
हर ज़बानी में हो,
हर हार, हर जीत,
हर दुख, हर सितम में
तुम ही तो हो।
तुम्हारे इर्द-गिर्द
पता नहीं कितनी
बातें बुनी हैं मैंने।
सीधी, उलटी, रंग बिरंगी
धारी वाली, चार खाने वाली
और
जालीदार भी!
तुम्हारे बिना क्या बुनूँ
या तो समझ नहीं पायी
या अच्छा नहीं लगा तो
उधेड़ दिया।
उसमें रंग डालने की कोशिश की तो थी
पर जमा नहीं,
ऐसा लगा कि
भद्दा ही बनेगा और यही हुआ।
उधड़ा पड़ा रहा
फिर तुम्हारे पास बैठ कर ही
दोबारा बनाया,
बस बन गया –
एक सुन्दर नमूना,
मेरी ज़िन्दगी का!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
व्यक्ति चित्र
आप-बीती
सामाजिक आलेख
अपनी बात
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}