अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

अंजाम है बाक़ी

अभी आगाज़ हुआ था, अभी अंजाम है बाक़ी, 
किया था ख़त्म उसने सब, मगर इक शाम है बाक़ी, 
वही लहरें, वही ढलता हुआ सूरज, वही सागर, 
किनारों से ज़रा कह दो अभी इक जाम है बाक़ी॥


मुक़द्दर रूठ ले कितना, मगर कुछ कर नहीं सकता, 
उसे जा कर  ख़बर दे दो, कि मुझमें जान है बाक़ी, 
वह  कितना भी बदल जाए, मुझे अब फ़र्क न पड़ता,
कि जिसने रखा मुझे ज़िंदा, वो स्वाभिमान है बाक़ी॥


उठो जागो, चलो तबतक, कि जबतक मंज़िल न पा लो, 
तुम्हारे हिस्से में अब भी,  बहुत से काम हैं बाक़ी, 
अगर लौटा सको तो,  हर इक नज़राना लौटा देना,
तुम्हारे पास मेरे अब भी, बहुत सामान हैं बाक़ी॥


ये कोई और सौदागर है, जो नफ़रत फैलाता है, 
या रावण की तरह अब भी, कोई शैतान है बाक़ी, 
हमें सौगंध इस मिट्टी की, सर  झुकने नहीं देंगे,
कि इसके चरणों में अबतक, मेरा बलिदान है बाक़ी॥


अभी आगाज़ हुआ था, अभी अंजाम है बाक़ी....
किया था खत्म उसने सब, मगर इक शाम है बाक़ी... 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

अजयवीर सिंह वर्मा 'क़फ़स' 2021/08/20 09:09 AM

बहुत खूब

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं