अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

दंभ

कटिहार की यात्रा में था। गाड़ी सिमराहा (रेणु गाँव) स्टेशन पर रुकी। खिड़की से एक एक सज्जन ने अपना रुमाल बढ़ाते हुए, एक व्यक्ति से ख़ाली सीट पर रख देने को कहा। गाड़ी खुलने लगी तो वे सज्जन आये और अपना रुमाल उठा कर बैठ गये। 

सिमराहा के बाद अगला स्टेशन अररिया था। अररिया में गाड़ी रुकते ही बग़ल वाले सज्जन को सीट सुरक्षा की ज़िम्मेदारी देकर वे उतरकर पान खाने चले गए। 

अभी वे डिब्बे से उतरे भी नहीं थे कि एक युवक आकर उसी सीट पर बैठ गया। बग़ल वाले सज्जन का रोकना बेअसर रहा। 

जब वे सज्जन पान चबाते हुए अपनी सीट के पास पहुँचे, युवक को अपनी सीट पर प्रभाव जमाये बैठा देख, उन्होंने उस युवक से प्रेम पूर्वक कहा, “देखिए, यहाँ मैं बैठा हुआ था।” युवक की भृकुटी चढ़ी और बोला, “जब मैं यहाँ आया था तो यह सीट ख़ाली थी और इसका कोई रिज़र्वेशन तो है नहीं आपके नाम।” 

युवक की बोली में जवानी की ताल और भाषा में लोकल होने का भाव और प्रभाव था। 

बेचारे सज्जन वक़्त की नज़ाकत भाँपकर चुप रह गये और वहाँ से थोड़ी दूर हटकर मेरे बग़ल में खड़े हो गए। मैंने उस सज्जन को अपनी सीट पर ही किसी प्रकार बिठा लिया। 

गाड़ी अररिया से आगे निकलती हुई जलालगढ़ स्टेशन पहुँची। वहाँ क्रासिंग थी। क्रासिंग होने पर अक़्सर गाड़ी आध-एक घंटा रुक ही जाती है। ऐसे में लोग उतर कर इधर-उधर टहलने ही लगते हैं। ऐसा ही कुछ उस वक़्त हुआ। उस युवक ने भी उसी बग़ल वाले सज्जन से कहा, “ज़रा देखिएगा, कोई बैठे नहीं, ” और नीचे उतर गया। 

उस सज्जन ने युवक की बातों का कोई जवाब नहीं दिया। इसी बीच मेरे पास बैठे उस पीड़ित सज्जन से एक व्यक्ति ने कहा, “अब आप जाकर उस सीट पर बैठ जाएँ, कुछ बोलेगा तो हम देख लेंगे।” किन्तु उस सज्जन ने यह कहकर आग्रह को अस्वीकार कर दिया कि, “उसे ही बैठने दीजिए।” 

संयोग से तभी एक हृष्ट-पुष्ट व्यक्ति आते और उस युवक वाली सीट ख़ाली देखकर बैठ गये। बग़ल वाले ने और भी अच्छी तरह उन्हें बैठा लिया। 

गाड़ी खुलने लगी तो मुँह में रजनी-गंधा तुलसी चबाता हुआ वह युवक भीतर आया। जब उसकी नज़र अपने सीट पर बैठे हुए व्यक्ति पर गई, कहा, “भईया यह मेरी सीट है।” 

उस व्यक्ति ने उस युवक की ओर देखे बिना कड़े शब्दों में कहा, “इस सीट पर किसी का नाम लिखा है क्या?” 

युवक चुप था। थोड़ी देर तो वहीं खड़ा रहा, फिर धीरे-धीरे सरकता हुआ वहाँ से आगे बढ़ गया और पूर्व के उसी सज्जन के बग़ल में आकर खड़ा हो गया, किन्तु उसे किसी ने नहीं बिठाया। 

सीट पर बैठे व्यक्ति के होठों पर मुस्कराहट निखर रही थी। गाड़ी आगे बढ़ती जा रही थी, लोग देख रहे थे। उत्तरोत्तर बढ़ते 'दंभ' के असर को . . .। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

105 नम्बर
|

‘105’! इस कॉलोनी में सब्ज़ी बेचते…

अँगूठे की छाप
|

सुबह छोटी बहन का फ़ोन आया। परेशान थी। घण्टा-भर…

अँधेरा
|

डॉक्टर की पर्ची दुकानदार को थमा कर भी चच्ची…

अंजुम जी
|

अवसाद कब किसे, क्यों, किस वज़ह से अपना शिकार…

टिप्पणियाँ

रश्मि 'लहर' 2023/11/30 11:27 AM

लाजवाब सृजन आदरणीय सर!

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख

लघुकथा

कविता

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं