गाँधीगिरी
काव्य साहित्य | कविता बिपिन कुमार चौधरी15 Oct 2021 (अंक: 191, द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)
सत्य अहिंसा का देकर नारा,
जीवन भर वह अटल रहे,
देश परदेश में सहा सितम,
कब कहाँ वो विकल रहे,
दुर्बल तन और निर्मल मन,
संघर्षपथ पर सदा अविरल रहे,
यातनाएँ सहीं, पीड़ाएँ झेलीं,
चरखा चला, मचाते हलचल रहे,
फिरंगियों के नाक में करके दम,
देश आज़ाद कराने में सफल रहे,
की नहीं कभी पद की चाह,
जीवन भर वह सरल रहे,
सत्ता के हवसी लेकर उनका नाम,
दुर्भाग्य, हर पल जनता को छल रहे,
पूछता है, यह दुःसाहसी बिपिन,
सही में गाँधीगिरी पर कौन चल रहे . . .
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं