अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

हाँ मैं उसी दौर की हूँ!

 

मैं कोई रोचक क़िस्सा नहीं
कहानी क़ाबिल ए ग़ौर की हूँ
जब भावनाओं के साथ परवरिश की जाती थी
हाँ मैं उसी दौर की हूँ . . . 
 
मैं जैसी भी हूँ औरों से बहुत भली हूँ
क्यूँकि मैं अपने पैरों पर वाकर के सहारे नहीं 
माँ बाबा की उँगली पकड़ कर चली हूँ
स्कूल जाते वक़्त मेरी माँ ने 
नाश्तेदान में मैगी, सैंडविच नहीं लगाया है
मैंने तो बचपन से ही माँ के हाथ की 
पूरी और पराँठा खाया है
माँ का ध्यान घर में बस मुझ पर ही होता था
क्यूँकि उस वक़्त हाथों में मोबाइल और 
उसमें व्हाट्सएप नहीं होता था
 
स्कूल में मिला होमवर्क मुझे माँ कराती थी
ग़लती पर हाथ ज़ोर से ला कर माँ गाल पर धीरे से लगाती थी
पढ़ लिख कर अफ़सर बनने के ख़्वाब भी माँ ही दिखाती थी
और पापा के झूठे ग़ुस्से से मुझे बहुत डराती थी
रात को सोने के लिए मेरा अलग कमरा नहीं होता था 
बड़े घर के बावजूद माँ मुझे अपने साथ सुलाती थी
दिन भर घर के काम करके वो थकती थी
पर सो जाने पर पैर वो मेरे दबाती थी
 
सुबह स्कूल के लिए वो मुझे तरह तरह के नामों से जगाती थी
हाँ मुझे याद है वो नींद से उठा कर मुझे ब्रश कराती थी
स्कूल की ड्रेस पहना कर जल्दी से वो नाश्ता बनाती थी
मुझे स्कूल पहुँचाने के लिए पापा को तेज़ आवाज़ में जगाती थी
चोटी बना कर वो मेरे गाल चूमती थी
फिर गोद में उठा कर सारे घर में घूमती थी
 
सुबह सुबह पापा मेरी वजह से 
ठीक से सो भी नहीं पाते थे
कहीं मुझे स्कूल जाने में देर न हो जाए 
इस वास्ते माँ से डाँट भी खाते थे
स्कूल ले जाने के लिए मुझे ट्रॉली नहीं आती थी
मैं तो पापा के साथ बतियाती जाती थी
भाइयों के होते हुए भी मेरी अहमियत घर में भारी थी
मैं तो घर में सबकी सबसे प्यारी थी
 
बड़ी हुई तो मैं स्कूल से कॉलेज जाने लगी
और माँ को मेरे भविष्य की चिंता थोड़ी सताने लगी
वैसे तो पापा अपनी नौकरी के कारण बाहर रहते थे
लेकिन एक साए के एहसास की तरह साथ रहते थे
वो मेरे साथ हैं ये पापा हमेशा एहसास दिलाते थे
घर चिट्ठियाँ लिख लिख कर वो मुझे ये बताते थे
 
आज पढ़ लिख कर मैं अपने पैरों पर खड़ी हूँ
उमर के लिहाज़ से अब मैं बड़ी हूँ
लेकिन माँ पापा की नज़र में मैं अब भी छोटी बच्ची हूँ
दुनिया चाहे जो समझे उनकी नज़र में मैं सच्ची हूँ
ये ज़िंदगी की कशमकश भी बड़ी अजीब है
वैसे मेरी नौकरी अपने शहर के क़रीब है
 
मेरी अहमियत वो मुझे हर पल कराते हैं
अब जब भी छुट्टियाँ होती हैं वो मुझे घर लेने आ जाते हैं
मेरी ज़रूरतों का उन्हें पूरा ध्यान रहता है
मेरे खाने सोने का उन्हें सही अनुमान रहता है
घर पहुँचते ही मैं ख़ूब हँसती हूँ मुस्कुराती हूँ
सच मानो इस उमर में भी बिलकुल बच्ची बन जाती हूँ
घर से वापस आने पर उनकी निगाहें मुझे दरवाज़े तक तकती हैं
वो मुझे दिल के नायाब टुकड़े की तरह सँजो कर रखती हैं
 
इतना निरिच्छित प्रेम कोई भी कभी जता नहीं सकता
जीवन में उनकी अहमियत कोई चाह कर भी घटा नहीं सकता
वो साथ हैं तो लगता है कि मैं ख़ालीपन के साथ भी पूरी हूँ
हाँ मैं ये स्वीकार करती हूँ कि 
उनके बिना मैं अधूरी हूँ, मैं अधूरी हूँ! 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

नज़्म

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं