अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

ईश्वर पैदा किए जाते हैं

एक लड़की ने बहुत मारा मुझे 
वह बहुत सुंदर थी
और बहुत बोलती भी थी
लास्ट बार मैंने उसे रसोई में घुसते देखा
वह हल्दी की तरह हरी थी,
उसे यक़ीन न हो भले ही
और यक़ीन दिलाना मेरा काम भी नहीं
कि
मर्म और विचार...
ये बन्द कमरों में घुटने वाली दुनिया की सबसे सुंदर चीज़ें हैं,
जब आधी रात के बाहरवें पहर में 
कोई कुत्ते जैसे जीव गली में भौंकते हैं
तो मैं थूक देना चाहता हूँ,
दुनिया के तमाम वादों 
और "नीतियों" पर।
तुम्हारे सर पर नहीं उगाई गई है घास,
आदमी नहीं मरता दुखी होकर
और
देखना-सुनना किसी पंखे से नहीं चिपका होता।
आदमी के पास आदमी,
औरत के पास औरत
और दीवार के पास दीवार
जब मेरे सीने में चाकू मारा उसने,
मैं भागकर गुलाल लाया रसोई से
और उसके माथे पर रगड़ा, 
वह और भी सुंदर होकर नदी की तरह लिपटी मुझसे, 
जबकि नदी होना, उसके लिए 
रसोई से होकर नहीं आया।
बेहतर होता अगर 
हम तंजश्निगारी से कविताएँ लिखते,
हमारी माँएँ डायरियाँ जलाती जातीं,
बूढ़े लोग भगवद् गीता से जान बचाते,
और हम बेमन से मोहब्बत पाते
जैसे 
क्लास में पहली बार जाने पर
बच्चों को आगे बैठने शौक़।
एक ग़रीब आदमी गटर में गिरा रोकर,
मज़दूरों के आन्दोलन सफल नहीं हुए
तब हमारे पड़ोसी ज्योतिषी ने खोज कर बताया,
दोनों का मुहूर्त नहीं निकलवाया था
और ग़ज़ब की बात यह कि
ज़हर से चुपड़ी हुई रोटी
नहीं खाई जा सकती दो साल से ज़्यादा।
दुनिया के सबसे पागल आदमी को
आप नहीं देखना चाहते मुस्कुराते हुए
यह नियम है।
नहीं रोके जा सकते वे पैर,
जो राष्ट्रगान सुनकर भी चलते रहते हैं।
हर कोई इतिहास की सबसे गहरी… गहरी मौत मरना चाहता है, 
कि आँखें हैं, कान हैं, दिमाग़ है
पर विचारधाराएँ ख़त्म हो चुकीं हैं
यह मज़बूरी है,
विडम्बना है,
शोक सन्देश जैसा है 
जैसे रेत के घड़े में 
हम लोग अपना सुख ढूँढ़ते हैं। 
इस कविता में न ईश्वर है 
और न ही कारण, 
बेबसी है, लाचारी है, हत्या है!


बेहतर होता मैं कोई अच्छी बात लिखता
ख़ैर, 
उसने चाकू मारा था मेरे भूखे पेट में
फिर भी
सुबह अख़बार के आठ नम्बर पेज पर
मैं रसोई की नदी में कूदकर मरा,
मुब्तिला हुए कई 
उदास लोगों के कानों में 
मैं अपना दर्द चिल्लाना चाहता हूँ,
कि ईश्वर खोजे नही जाते , 
पैदा किये जाते हैं
लेकिन
हैरानी की बात तो यहाँ होती,
जब मैं आपको बताता कि
महमूद ग़ज़नवी सुबह उठते ही‚ 
दो घंटे रोज़ नाचता था

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं