कई ख़ुदा मुझको यहाँ तक लाए हैं
शायरी | सजल डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव1 Jan 2014
कई ख़ुदा मुझको यहाँ तक लाए हैं
कई ख़ुदा आज़माय और ठुकराए हैं
कितनों ने की है मेरी तारीफ़ और
मैंने कितनों के क़सीदे गाये हैं
ख़ुदा तूने मुझको जब धोखा दिया
मैंने कई लोगों से धोखे खाए हैं
मैं अलग बिलकुल यहाँ रह गया हूँ
मैंने कितने ही अज़ीज़ आज़माए हैं
किनारा दिखता नहीं है सामने
हर क़दम पर जबकि साहिल आये हैं
घर मेरा ख़ाली नहीं हो रहा है
ग़ैरों ने कोने कई हथियाए हैं
तन्हा मुझको भटकना है ज़िन्दगी
साथ कितने ठिकानों के साये हैं
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
सजल
ललित निबन्ध
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं