कविता में देह का होना
काव्य साहित्य | कविता डॉ. अनुराधा चन्देल 'ओस'1 Oct 2019
कभी कमल तो कभी
टटकी कली बाजरे की
कभी राधा का बखान
कभी नख-शिख वर्णन
हर काल की कविता कालजयी है
सबमें सौंदर्य भरा है
झुर्रियों का अपना सौंदर्य है
यौवन का अपना लावण्य है
विज्ञान गल्प की बातें हैं
गहन आध्यत्म का तर्क भी
संयोग वियोग के प्रेमी युगल
या आज की सोशल साइट पर
उभरे कवि और कविता
हर भाव में देह है केंद्र में
देह को त्याग कर
नहीं हो सकती कविता॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं