खाओ और खाने दो
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी डॉ. मुकेश गर्ग ‘असीमित’15 Dec 2024 (अंक: 267, द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)
ज़िंदगी की एक फिलॉसफी है—जियो और जीने दो। जीने के लिए खाना ज़रूरी है, तो कहना चाहिए, “खाओ और खाने दो।” तभी तो हम जी पाएँगे और दूसरों को भी जीने देंगे। लेकिन जब बात आती है इस फिलॉसफी के उलट—“ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा” जैसे नारों की, तब लोकतंत्र की नींद हराम हो जाती है। भला बिना खाए काम कैसे चलेगा, और ज़िन्दा कैसे रहेंगे?
हमारे एक दोस्त हैं, जो बस खाने के लिए ही जीते हैं। कॉलेज के समय की बात है। मेस में लंच टाइम उनके बैठने के बाद ही शुरू होता। खाना शुरू करते तो यह सुनिश्चित करते कि आख़िरी टाइम तक सभी को खिलाकर ही ख़ुद खाना ख़त्म करें।
ख़ुद का खाना ख़त्म करने के बाद, वे दूसरों की प्लेट को ऐसे घूरते, मानो उसमें छुपा कोई खज़ाना खोज रहे हों। आख़िरकार, कोई न कोई अपनी प्लेट उठाकर उसमें चावल और बची-खुची दाल डाल देता। इस ‘दान’ को लेकर वे सीधे रूम की ओर प्रस्थान करते, जहाँ आराम से खाते। ऐसा लगता, जैसे दिन का आधा समय वे इस महायज्ञ में लगा देते थे।
मेस वर्कर्स ने एक बार तो हड़ताल ही कर दी। उनका कहना था, “जब तक इन्हें मेस में एंट्री दी जाएगी, खाना नहीं बनेगा।” आख़िरकार, उन्होंने मेस में आना बंद कर दिया और प्लेट रूम पर ही मँगाने लगे।
बाक़ी बचा समय वे शाम के खाने की चिंता में बिताते। “शाम को क्या बनेगा?” “कहीं मेस बंद तो नहीं हो जाएगी?” अगर ऐसा लगता कि मेस बंद हो सकती है, तो तुरंत किसी शादी या पार्टी में ‘अनाधिकृत प्रवेश’ का जुगाड़ लगाने में जुट जाते। ये ‘खाद्य-समाज’ के सुपरहीरो थे, जिनका एक ही मक़सद था—खाने के सभी अवसरों को भुनाना।
आदमी को भगवान ने बनाया ही खाने के लिए है। जानवर तो बस पेट भरने के लिए खाते हैं, लेकिन आदमी का असली “भोजन” तो पेट भरने के बाद शुरू होता है। जानवर जहाँ अपने खाने के प्रति बड़े संवेदनशील और स्पष्ट होते हैं—अब गधे को घास के बजाय चिकन परोसोगे तो क्या वह खाएगा? शेर को मांस की जगह घास खिलाने लगे तो वह खिलाने वाले से ही अपनी भूख शांत करेगा।
वहीं इंसान ऐसा पतित प्राणी है, जो सब कुछ खा सकता है। घर की दाल छोड़कर अगर बाहर की मुर्ग़ी मिले, तो सबसे पहले उस पर लपकेगा। वह किसी का हक़, किसी के सपने, नौकरियाँ, राहत सामग्री, बजट, रिश्वत, यहाँ तक कि ग़रीब की आत्मा तक निगल सकता है। ज़रूरत हो तो वह सब कुछ खा सकता है—देश, काल, परिस्थिति के हिसाब से। जड़-चेतन, मूर्त-अमूर्त, हर चीज़।
आम आदमी ज़मीन पर बैठकर खाता है, नेता कुर्सी पर। और कुर्सी पर बैठते ही नेताजी की भूख सर्वव्यापी, सार्वकालिक और सर्वग्राही हो जाती है। नेताओं के लिए “खाओ और खाने दो” का सिद्धांत विभागों को खुला लाइसेंस देता है—“खाओ, जितना खा सकते हो। सात पीढ़ियों तक के लिए खा जाओ।” पुल, सड़क, बाँध, इमारतें, आयोग भवन, सीमेंट, बालू, काग़ज़ के नोट, सोना-चाँदी, अंगारे, भूवर—ये सब खाने की वस्तुएँ हैं। आदमी है कि सब कुछ पचा सकता है। पशुओं का चारा, गैस, डीज़ल, पशुआहार—हर चीज़ भोजन बन सकती है।
संस्थाएँ भी तो खाने के लिए हैं। सेवा रूपी तलवार से डोनेशन की फ़सल काटी जा रही है।
कोई खाकर बौरा रहा है, कोई गुर्रा रहा है। कोई नहीं खाकर भी सुर्ख़ियों में आ रहा है। फूल-मालाओं से लदा . . . वो अख़बार में जगह घेर रहा है, लोगों के दिलों में जगह बना रहा है। खा सभी रहे हैं, लेकिन खाने को तो हमारे धर्मग्रंथों में भी मान्यता दी गई है—“भूखे पेट भजन न होय गोपाला।”
असली खिलाड़ी तो वही है जो खाकर पचा ले। यह तो नेता और अधिकारियों के बस की ही बात है, जो स्वार्थ, भ्रष्टाचार और अनैतिकता के त्रिफला चूर्ण की मदद से जो भी खाते हैं, सब पचा जाते हैं। उस पर अगर सत्ता का अभयदान भी मिल जाए, तो अपच होने का तो सवाल ही नहीं उठता। सरकारें ख़ज़ाना इसलिए खाती हैं ताकि उसे दुबारा भरा जा सके। अगर सरकार का ख़ज़ाना भरा रहेगा, तो जनता टैक्स देना भूल जाएगी।
सब चिढ़ते हैं उनसे जो खाते नहीं, अनशन पर बैठ जाते हैं। वो नहीं खाते, तो खाने वालों की नींद हराम हो जाती है।
दो ही तरह के लोग हैं—खाने वाले, जिन्हें खाने को मिलता है, और न खाने वाले, जिन्हें खाने का अवसर नहीं मिलता। अगर उचित खाने को मिले, तो ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो खाने से इनकार करे। लोग क़सम खा रहे हैं . . . कोई किसी का माथा खा रहा है, कोई किसी का वक़्त। जो कहता है कि वो कुछ भी नहीं खा रहा है, वो झूठी क़सम खा रहा है।
एक जादूगर खेल दिखा रहा था . . . काँच की ट्यूब लाइटें, गिलास—सब गपागप खा रहा था। यह देख मुझे हँसी आई। अरे, यह कौन सा जादू है? यह तो हमारे नेता बरसों से करते आ रहे हैं। वो खाने पर आयें तो पुल, सड़क, चारा यहाँ तक की पुब्लिक टॉयलेट्स तक खा जाएँ। मुफ़्त में जादू दिखा रहे हैं और जनता ताली पीट रही है।
नेता खाते ही नहीं . . . खिलाते भी हैं—झूठे वायदे, खोखली घोषणाएँ, मुफ़्त की रेवड़ियाँ, ताकि जनता बदले में वोट रूपी फ़सल दे। फिर नेता लोग उस फ़सल को काटते हैं और उसे दिल्ली की मंडी में उचित दाम पर बेचते हैं। अगर उनकी अपनी पार्टी उचित दाम नहीं लगाती, तो विरोधी पार्टियों से दाम लगवाते हैं। इस फ़सल के बदले में कुर्सी मिलती है, पद मिलते हैं, और अधिकार मिलते हैं।
कई बार इतना खा लिया जाता है कि पचना मुश्किल हो जाता है, और सड़न की दुर्गंध फैलने लगती है। विरोधी पार्टियाँ इसे सूँघ लेती हैं। उन्हें खाने से परहेज़ नहीं होता, लेकिन मौक़ा न मिलने का ग़ुस्सा बरदाश्त करना उनके लिए मुश्किल होता है।
जाँच आयोग खाने की जाँच करते हैं, टेस्ट सैंपल लिए जाते हैं, और रिपोर्ट सबको बराबरी से कहने का हक़ दिलाती है।
जाँच की तलवार से, रिश्वत की तलवार से बस धन, पद और प्रतिष्ठा की फ़सल काटी जा रही है। जनता को सिर्फ़ सात्विक, सफ़ेद धन ही खाने की इजाज़त है। काला धन जैसा गरिष्ठ भोजन सिर्फ़ नेता लोग ही पचा सकते हैं।
देश इसी खाने की बीमारी से “खाता-पीता देश” कहलाता है। अगर नेता और अधिकारी खाना छोड़ दें, तो अनजाने में ही कई ज़िंदगिया भूख से मर जाएँगी। पुलिस, कोर्ट-कचहरी सब ठप्प हो जाएँगे, और ट्रैफ़िक चौराहों पर पुलिसवाले आराम से बैठ जाएँगे।
प्रकृति खाना नहीं खाती, उसका स्वभाव देने का है—हवा, जल, आकाश, अग्नि। हमने प्रकृति का सब कुछ खा लिया। जंगल खा लिए, तो इमारतें बनीं; सड़कें खा लीं, तो गड्ढे बने; नदियाँ खाईं, तो नल-कूप बने।
देश की इस “खाऊ संस्कृति” में कुछ लोग तो इतने विशेषज्ञ हो गए हैं कि देश में कोई भी क़ानून, नियम, आवंटन या स्कीम लागू हो, इससे पहले ही यह तय कर लेते हैं कि उसे खाने का तरीक़ा क्या होगा। राजनीति में आए नए लोग पहले तो थोड़े हिचकिचाते हैं, लेकिन वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन पाकर जल्द ही वो भी “खाऊ वीर” बन जाते हैं। अब चाहे वो शहर के बजट का हिस्सा हो, स्कूल की ज़मीन, या फिर किसी सरकारी योजना का अनुदान—सब कुछ उनकी भोजन की थाली में सज जाता है।
भ्रष्टाचार से भरी ज़िंदगी पर “लोकप्रियता” का लेप है। यह “खाओ और खाने दो” का दर्शन बन चुका है। भ्रष्टाचार एक ऐसा मिठास बन गया है, जो ऊपर से नीचे तक सबको घोल-घोल कर पिला दिया गया है।
“खाने की कला” एक सनातनी प्रथा है, जिसे लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सीखते आए हैं। और सच में, यही कला विशुद्ध भारतीय धरोहर है, जो “विकसित” और “समृद्ध” लोकतंत्र के चारों स्तंभों को मज़बूती दे रही है।
तो साहब, खाइए! बस इतना ध्यान रहे कि अगले चुनाव तक पचा भी लीजिए, वरना बदहज़मी की गैस से कुर्सी भी तो हिल ही सकती है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं