लेबर चौराहा और कविता
काव्य साहित्य | कविता प्रभांशु कुमार1 Jun 2019
सूर्य की पहली किरण
के स्पर्श से
पुलकित हो उठती है कविता
चल देती है
लेबर चौराहे की ओर
जहाँ कि मज़दूरों की
बोली लगती है।
होता है श्रम का कारोबार
गाँव-देहात से कुछ पैदल
कुछ साइकिलों से
काम की तलाश में आये
मज़दूरों की भीड़ में
वह गुम हो जाती है
झोलों में बसुली,साहुल हथौड़ा
और अधपकी कच्ची रोटियाँ
तरह-तरह के श्रम सहयोगी औज़ार
देख करती है सवाल
सुनती है विस्मय से
मोलभाव की आवाज़ें
देखती है
आवाज़ों के साथ मुस्कराता
शहर का असली आईना
कविता न उठाती है हथियार
न लहराती है परचम
वह धीरे-धीरे
मज़दूरों की हड्डियों में समाकर
कैलशियम बन जाती है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं