अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

मुझे डूबने का हुनर आता है

 

मुझे डूबने का हुनर आता है, 
इसलिए बचना नहीं सीखा मैंने। 
हर बार जब तूफ़ान आया, 
मैंने नाव नहीं—
अपनी साँसें सौंप दीं लहरों को। 
 
मैं जानती हूँ
किनारा अक्सर धोखा देता है, 
इसलिए भरोसा किया
उन्हीं गहराइयों पर
जो मुझे निगलने चली थीं। 
 
मेरे पास कोई पतवार नहीं थी, 
न कोई मल्लाह, 
न दुआ, न ख़ुदा—
सिर्फ़ मेरा टूटा हुआ साहस था, 
जिसे मैंने हाथों की तरह फैलाया। 
 
लोग कहते हैं—
डूब जाना हार है। 
मैं कहती हूँ—
डूब जाना हिम्मत है, 
उस भरोसे को छोड़ने की, 
जिसने कभी बचाया ही नहीं। 
 
मैं हर बार डूबी, 
हर बार टूटी, 
पर हर बार उस सन्नाटे में
एक नई आवाज़ सुनी—
मेरी अपनी। 
 
अब मुझे डूबने से डर नहीं लगता, 
क्योंकि अब मैं जानती हूँ—
जो डूब सकता है, 
वो ही उभर भी सकता है। 
 
मैं हर बार डूबी—
पर पानी ने मुझे ज़हर नहीं दिया, 
वो तो आईना था
जहाँ मैं अपनी असल सूरत देख पाई। 
 
मैंने सीखा—
जो रोशनी दिखाए वो हमेशा सूरज नहीं होता, 
कभी-कभी तूफ़ान के बीच
एक टूटती बिजली भी
सच का रास्ता दिखा देती है। 
 
जब सब किनारों ने
मुझे “बचाने” से इंकार कर दिया, 
तब मेरी डूबती हुई साँसों ने
मुझे जीना सिखाया। 
 
डूबना मेरे लिए पराजय नहीं, 
एक विद्रोह था—
उन रिश्तों के ख़िलाफ़
जो नाव तो बने, पर कभी साथ न चले। 
 
मेरे अंदर एक समंदर था
जिसे सबने प्यास समझा। 
मैं चिल्लाई नहीं, 
मैं चुप रही—
क्योंकि मेरी ख़ामोशी में
लहरें उठती थीं। 
 
लोग मुझे कहते रहे ‘कमज़ोर’, 
पर उन्हें क्या पता—
जो डूबना जानता है, 
वो ही सबसे पहले तैरना छोड़ता है। 
 
अब मैं लौटना नहीं चाहती
अब मैं किनारों की तलाश में नहीं हूँ, 
अब मैं पूछती नहीं—
“कौन मेरा सहारा बनेगा?” 
 
मैंने अपनी डूबती हुई चीखों से
एक नई आवाज़ रची है—
जो किनारों से ऊँची है, 
जो मल्लाहों से सच्ची है। 
 
मुझे डूबने का हुनर आता है, 
इसलिए जब दुनिया गिरती है—
मैं चुपचाप उठ खड़ी होती हूँ
और कहती हूँ—
“ये सिर्फ़ पानी था, मौत नहीं।” 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं