रोचक व्यंग्य संग्रह
समीक्षा | पुस्तक समीक्षा दीपक गिरकर15 Mar 2022 (अंक: 201, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
पुस्तक: पाषाणपुष्प का किस्सा (व्यंग्य संग्रह)
लेखक: ब्रजेश कानूनगो
प्रकाशक: बोधि प्रकाशन, सी - 46, सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एक्सटेंशन, नाला रोड, 22 गोदाम, जयपुर - 302006
मूल्य: 120 रुपए
“पाषाणपुष्प का किस्सा” सुपरिचित व्यंग्यकार ब्रजेश कानूनगो का चर्चित रोचक व्यंग्य संग्रह है। यह ब्रजेश कानूनगो का चौथा व्यंग्य संग्रह हैं। ब्रजेश जी के लेखन का सफ़र बहुत लंबा है। ब्रजेश जी की प्रमुख रचनाओं में “पुन: पधारें”, “सूत्रों के हवाले से”, “मेथी की भाजी और लोकतंत्र”, “पाषाणपुष्प का किस्सा” (व्यंग्य संग्रह), “धूल और धुएँ के पर्दे में”, “इस गणराज्य में”, “चिड़िया का सितार”, “कोहरे में सुबह” (कविता संग्रह), “रिंगटोन” (कहानी संग्रह), “फूल शुभकामनाओं के” (बाल कथाएँ), “चांद की सेहत” (बाल गीत), “डेबिट-क्रेडिट” (उपन्यास), “साहित्यिक नोट्स – अनुगमन” (आलोचना), “रात नौ बजे का इंद्रधनुष”, “फ्लैशबैक” (यात्रा डायरी / संस्मरण) शामिल हैं। कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित ब्रजेश जी की रचनाएँ प्रमुख साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। इनका व्यंग्य रचना लिखने का अंदाज़ बेहतरीन है। “पाषाणपुष्प का किस्सा” एक लम्बी फ़ैंटसी रोचक व्यंग्य कथा है, यह व्यंग्य कथा 11 अध्यायों में चित्रित है। यह फ़ैंटसी व्यंग्य कथा एक सशक्त रचना है जो व्यवस्था के चरित्र और उसके खोखलेपन को उजागर करती है। राज्य की व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया गया है। इस कथा में चाटुकारिता पर करारा तंज़ किया गया है। राजकीय सेवा में अपने स्वतन्त्र विचारों, आदर्शों का कोई मतलब नहीं होता है। राज्य की व्यवस्था अपने ही लोगों को परमिट और ठेकेदारी देती है। राज्य के महाराजा राज्य को अपने तरीक़े से चलाने के लिए तथाकथित साधू-संत का आशीर्वाद लेते हैं। इतनी लम्बी व्यंग्य कथा में दृश्यात्मकता इस रचना की सबसे बड़ी ताक़त है। इस कथा में प्रत्येक दृश्य अगले दृश्य की ओर ले जा रहा है इससे इसकी सम्प्रेषणीयता बरकरार बनी हुई है। एक राज्य के महाराजा और राजमहल के नवरत्नों, अधिकारियों, कर्मचारियों माध्यम से राज्य और राजमहल के माहौल, वहाँ उच्च स्तर पर होने वाली चाटुकारिता, बेईमानी, धोखाधड़ी, घूसखोरी, धूर्तता और तथाकथित आदर्श की विकृतियों का विस्तृत ख़ुलासा किया गया है। लेखक ने महाराजा सहित सभी नवरत्नों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नगर सेठ, तथाकथित साधू बाबा की हर गतिविधि में दिखने वाली विसंगतियों पर रोचक तरीक़े से व्यंग्यात्मक प्रहार किये हैं। व्यंग्यकार ने इस फ़ैंटेसी व्यंग्य कथा के माध्यम से भ्रष्टाचार, चाटुकारिता और अवसरवादिता का कच्चा चिट्ठा खोला है। भाई भतीजावाद, मिलीभगत, अनैतिक व्यावसायिक प्रथाएँ, सरकारी निधियों की हड़पनीति, उच्च अधिकारियों के कुचक्र ये सब इस फ़ैंटेसी व्यंग्य कथा में हैं। व्यंग्यकार ने इस फ़ैंटेसी व्यंग्य कथा में राज्य, राज्य के महाराजा और राज्य की व्यवस्था का जो चित्र खींचा है वह उनकी अद्भुत व्यंग्य शक्ति का परिचय देता है। इस फ़ैंटसी व्यंग्य कथा के अलावा इस संग्रह में 19 अन्य रोचक व्यंग्य रचनाएँ हैं। सभी व्यंग्य रचनाएँ छोटी हैं लेकिन सरस, संतुलित, सार्थक और प्रभावी हैं। इस व्यंग्य संग्रह को लेखक ने वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, डॉ. प्रेम जनमेजय और श्री विष्णु नागर को समर्पित किया है। व्यंग्यकार के समक्ष यह चुनौती होती है कि वह अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज की जीती जागती तस्वीर पेश करे। इस दृष्टि से श्री ब्रजेश कानूनगो यह व्यंग्य संग्रह “पाषाणपुष्प का किस्सा” समय से संवाद करता हुआ दिखाई देता है।
“मंगल भवन अमंगल हारी”, “कन्दरा में मानव”, “लॉक डाउन में शबरी”, “ऑनलाइन जीवन”, “गले न मिल पाने का दुःख” इत्यादि व्यंग्य रचनाएँ कोरोना काल पर केंद्रित हैं। व्यंग्यकार ने इस संग्रह की रचनाओं में वर्तमान समय में व्यवस्था में फैली अव्यवस्थाओं, विसंगतियों, विकृतियों, विद्रूपताओं, खोखलेपन, पाखण्ड इत्यादि अनैतिक आचरणों को उजागर करके इन अनैतिक मानदंडों पर तीखे प्रहार किए हैं। साहित्य की व्यंग्य विधा में ब्रजेश जी की सक्रियता और प्रभाव व्यापक हैं। लेखक अपनी व्यंग्य रचनाओं को कथा के साथ बुनते हुए चलते हैं। “कुत्ते की समाधि और बारिश में भीगती बकरी”, “साहित्य की तनी हुई मूँछ”, “मंगल भवन अमंगल हारी”, “लॉक डाउन में शबरी”, “गले न मिल पाने का दुःख”, “भजन संध्या”, “घड़ी-घड़ी मेरा दिल धड़के…”, “महानता की पिछली खिड़की” इत्यादि व्यंग्य रचनाएँ अपनी रोचकता और भाषा शैली से पाठकों को प्रभावित करती हैं। कुत्ता या कुतिया प्रेम की पृष्ठभूमि पर अनेक व्यंग्य रचनाएँ लिखी गई हैं मगर “कुत्ते की समाधि और बारिश में भीगती बकरी” व्यंग्य रचना एक अलग ही प्रभाव छोड़ रही है। “भजन संध्या” प्रेम के पुजारी भजन बाबू और उनकी धर्म पत्नी संध्या देवी की रोचक व्यंग्य कथा है। पाठक इन व्यंग्य रचनाओं को पूरी पढ़कर ही रुकता है। कतिपय बानगी प्रस्तुत है:
कहा जाता है ठाकुर साहब के सूमो से अनुराग के बड़े गहरे कारण थे। दरअसल सूमो के पूर्वज ठाकुर साहब के ससुराल पक्ष के थे। जब ठाकुर साहब का प्रेम विवाह हुआ था तब मैडम अपने साथ एक गर्भवती कुतिया भी लेती आई थी। कालान्तर में इधर बाबा का जन्म हुआ उधर सूमो धरती पर अवतरित हो गए। एक संयोग और घटित हुआ, सूमो के जन्म के तेरह दिन पहले मैडम के पिताजी हृदयघात से चल बसे। मैडम के मन में कुछ ऐसी बात जम गयी कि वे सूमो में अपने डैडी की छवि देखने लगीं। मैडम की ख़ुशी साहब की ख़ुशी। ठाकुर साहब अपने और कुतिया के पिल्ले से समान रूप स्नेह करने लगे। (कुत्ते की समाधि और बारिश में भीगती बकरी)
उन्होंने स्पष्टीकरण दिया– गद्य की किताब की बजाय, कविता की किताब का पन्ना स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक रहता है। “क्या मतलब?” मैं भौचक्क रह गया। “कबाड़ी से किताबों की रद्दी मंगू चाटवाला खरीदता है, समोसे पर कविता के कम शब्दों की स्याही चिपकती है, जिससे बीमारी की संभावना का प्रतिशत भी घट जाता है।” (साहित्य की तनी हुई मूँछ)
उम्र के साथ साथ इस बालक के मन, प्राण में प्रेम रस की उत्पत्ति बड़े वेग से होती रही। किशोर होते होते उसके हृदय समुद्र में प्रेम लहरों के ज्वार भाटे आने लगे। युवावस्था में कदम रखते ही प्रेम की बाढ़ ने पहले मुहल्ला फिर पूरा नगर ही भिगो कर रख दिया। भजन बाबू के प्रेम से कस्बे की भूमि उर्वरा हो गई। तरुणियाँ प्रेमनगर में घर बसाने के गीत गाने लगीं। (भजन संध्या)
व्यंग्यकार ने विसंगतियों, मानवीय प्रवृतियों, विद्रूपताओं, विडम्बनाओं को अपनी व्यंग्य रचनाओं के माध्यम से उजागर किया है और साथ ही उन्होंने पाठकों को जगाने का भी प्रयास किया है। व्यंग्यकार ब्रजेश कानूनगो के लेखन में चुटीलापन है और साथ ही रचनाओं में ताज़गी है। ब्रजेश जी ने संग्रह की सभी रचनाओं को बहुत रोचक शब्दों में लिखा है और गहरी बात सामर्थ्य के साथ व्यक्त करने का प्रयास किया है और वे अपने इस प्रयास में सफल हुए है। व्यंग्यकार ने शब्दों और भाषा के बेहतरीन मिश्रण से हर व्यंग्य को रोचक बना दिया है। व्यंग्य रचनाओं को लाजवाब तरीक़े से प्रस्तुत किया है। किताब शुरू से अंत तक पाठक को बाँधकर रखती है। आशा है इस व्यंग्य संग्रह का साहित्य जगत में स्वागत होगा।
दीपक गिरकर
समीक्षक
28-सी, वैभव नगर, कनाडिया रोड,
इंदौर- 452016
मोबाइल: 9425067036
मेलआईडी:deepakgirkar2016@gmail.com
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"कही-अनकही" पुस्तक समीक्षा - आचार्य श्रीनाथ प्रसाद द्विवेदी
पुस्तक समीक्षा | आशा बर्मनसमीक्ष्य पुस्तक: कही-अनकही लेखिका: आशा बर्मन…
'गीत अपने ही सुनें' का प्रेम-सौंदर्य
पुस्तक समीक्षा | डॉ. अवनीश सिंह चौहानपुस्तक: गीत अपने ही सुनें …
सरोज राम मिश्रा के प्रेमी-मन की कविताएँ: तेरी रूह से गुज़रते हुए
पुस्तक समीक्षा | विजय कुमार तिवारीसमीक्षित कृति: तेरी रूह से गुज़रते हुए (कविता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
- आम आदमी की छटपटाहट को अभिव्यक्त करती कविताएँ
- आम आदमी के पक्ष में खड़ी कविताएँ
- प्रकृति की मूक भाषा को समझाती कृति “प्रदूषण मुक्त सांसें”
- बच्चों के व्यक्तित्व को तराशती बाल कहानियों का अनोखा दस्तावेज है ‘दादाजी की चौपाल’
- भारतेत्तर कवि की व्यापक अनुभूतियों का संग्रह है - इस समय तक
- मन की उथल-पुथल को अभिव्यक्त करता है कहानी संग्रह - कछु अकथ कहानी
- मानवीय संघर्ष की जिजीविषा से रूबरू कराता रोचक, दिलचस्प और प्रेरणादायी उपन्यास है 'कुबेर'
- मीरा याज्ञिक की डायरी
- युवाओं की लाचारगी का यथार्थ चित्रण
- रोचक व्यंग्य संग्रह
- विश्व गाथा पत्रिका जनवरी-मार्च 2020
- विसंगतियों पर तीखे प्रहार का दस्तावेज़
- वैचारिक विमर्श की समसामयिक कृति
- सकारात्मकता का बोध कराती लघुकथाओं का संग्रह है ’माटी कहे कुम्हार से...’
- समकालीन इतिहास से बखूबी रूबरू करवाता है व्यंग्य संकलन 'लेखक की दाढ़ी में चमचा'
- समाज के यथार्थ की अभिव्यक्ति है सरिता सुराणा की कहानियाँ
- स्त्रियों के साहस और उनके जज़्बातों की बड़ी बेबाक कहानियाँ
- स्त्री जीवन के यथार्थ की प्रभावशाली अभिव्यक्ति
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं