वीरों की याद
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता विवेक कुमार ‘विवेक’15 Aug 2024 (अंक: 259, द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)
मैं केशव का पंचजन्य हूँ गहन मौन में खोया हूँ
मैं अपने देश की आज़ादी के बारे में लिखते-लिखते रोया हूँ
भारत माँ की “गहन शीलता” देखी मैंने आँखों से
क्यूँ थक कर बैठ गये ये बसंती जज़्बातों से
आँखों से देखी है मैंने उन गद्दारों के आँसू को
घर की तुलसी रोई होगी देखकर उन जज़्बातों को
मैं भारत माँ के चरणों में शीश झुकाने आया हूँ
मैं उन वीरों की याद शहादत दिखलाने मैंं आया हूँ
उन वीरों के चरणों में मैंं शीश झुकने आया हूँ
मैं भारत के संविधान को स्वर्ग बताने आया हूँ
मैं अपनी कविता को सच्चाई दिखलाने आया हूँ
इस समाज में फैली दुर्दशा का “मर्म” समझाने आया हूँ॥
उन वीरों के चरणों में मुझे स्वर्ग दिखाई देता है
भारत माँ के चरणों में मौन दिखाई देता॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
आओ, पर्यावरण बचाएँ
किशोर साहित्य कविता | डॉ. रामवृक्ष सिंहसूरज ने जब आँख दिखाई। लगी झुलसने धरती माई॥…
आज के हम बच्चे
किशोर साहित्य कविता | प्रतीक्षा नारायण बडिगेरहम नन्हे-मुन्हे तारे, आओ टिमटिमाएँ सारे।…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
अमन 2024/09/03 07:31 PM
अत्तिसुंदर कविता