जब तू बूढ़ी हो जाएगी
काव्य साहित्य | कविता हेमंत कुमार मेहरा1 Dec 2019
जब तू बूढ़ी हो जाएगी,
मैं भी बूढ़ा हो जाऊँगा,
मैं तब भी तुमको चाहूँगा,
मैं फिर भी तुम को चाहूँगा,
मैं नए सृजन बरसाऊँगा,
मैं नए राग में गाऊँगा,
मैं गीत लिखूँगा नए नए,
मैं नयी ग़ज़ल दोहराऊँगा,
पर गीत तेरे ही गाऊँगा,
हर रस तेरे बरसाऊँगा,
नित नवल सृजन कर जाऊँगा,
जब तू बूढी हो जाएगी,
मैं भी बूढ़ा हो जाऊँगा,
पर फिर भी तुमको चाहूँगा. . .
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}