जीने की राह
काव्य साहित्य | कविता महेश पुष्पद1 Jan 2020
मंज़िल पर अपनी ध्यान दे,
तू ख़ुद को एक पहचान दे।
मत बन तू दिन के तारे सा,
बन सूरज के उजियारे सा।
मत भटक जगत में लक्ष्यहीन,
मत कर अपने मन को मलीन।
तू शुद्ध बुद्धि, तू शुद्ध मन,
तू चेतन है, तो दिख चेतन।
हो उठ खड़ा पुरुषार्थ कर,
हो सके अगर परमार्थ कर।
कर कर्म ऐसे कि नाम हो,
तेरे नाम से ही काम हो।
माना कि पथ है कठिन बहुत,
पल-पल मुश्किल हर दिन बहुत।
कष्टों में रहकर ज़ोर लगा,
जितना है, थोड़ा और लगा।
जीवन को मीठा गान बना,
तू ख़ुद को नेक इंसान बना।
राहें स्वयं बन जाएँगी,
मुश्किलें माला पहनाएँगी।
पत्थर जब आग में जलता है,
तब कहीं स्वर्ण में ढलता है।
आंधियाँ नहीं जो सहता है,
वो वृक्ष नहीं फल देता है।
तू एक नया आग़ाज़ कर,
जो करना है, वो आज कर।
यूँ तो दुनिया में शोर है,
कल करने वाले और हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}