आईना
कथा साहित्य | लघुकथा शकुंतला अग्रवाल ‘शकुन’1 Jan 2026 (अंक: 291, प्रथम, 2026 में प्रकाशित)
राजेश ने जैसे ही घर में क़दम रखा, शालिनी ने शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया . . .
“सुनो जी!”
“बोलो! सुन रहा हूँ।”
“केवल सुनते ही हो? करते-धरते तो कुछ हो नहीं।”
“क्या करना है बोलो?”
“मम्मी जी को थोड़े दिन मायके भेज दीजिए, मैं तो इनसे परेशान हो गयी, कुछ दिन चैन से तो जीऊँगी।”
“क्यों! अब ऐसा क्या हो गया? जो तुम मम्मी को घर से ही निकाले पर तुल गयी।”
“नाक में दम कर रखा है, कभी कहती है, ये मत करो। कभी वो मत करो। ये मत खाओ, वो मत खाओ। अठाहरवीं सदी की बुढ़िया!”
“बस करो, अपनी हद में रहो। कुछ बोलने से पहले तनिक स्वयं को भी आईने में देख लो, इक्कीसवीं सदी . . .”
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
कविता
गीत-नवगीत
गीतिका
दोहे
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं