घाणी का बैल
कथा साहित्य | लघुकथा शकुंतला अग्रवाल ‘शकुन’1 Jan 2026 (अंक: 291, प्रथम, 2026 में प्रकाशित)
“आज तुझे कैसे फ़ुर्सत मिल गई?” मीता!
“तुझसे मिलने का मन किया तो आ गयी।”
“अच्छा! आ बैठ,” काजल सनेह-भरे स्वर में बोली।
'पहले यह बता, तेरे चेहरे का रंग उड़ा-उड़ा क्यों है?”
“कहाँ? सही तो हूँ।”
“आईने मैं ख़ुद को नहीं देखा तो, जा देख आ, इतनी अस्त-व्यस्त . . .?”
“अपने लिए समय ही कहाँ मिलता है? सबकी फ़रमाइशें पूरी करने में ही समय दिन जाता है।”
“क्यों, घर के काम में, और कोई हाथ नहीं बँटाता क्या?”
“वो, सब नौकरी पर जाते हैं, कमाने के लिए।”
“तो क्या हुआ?”
“मैं नहीं कमाती, घर पर ही रहती हूँ। तो सब काम मुझे ही करने होंते हैं।”
“यह कौन सी बात हुई?”
“ऐसे ही होता है।”
“घाणी का बैल देखा है? जिसको सब हाँकते रहते हैं।”
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
कविता
गीत-नवगीत
गीतिका
दोहे
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं