अपराजेय समर
काव्य साहित्य | कविता आदित्य तोमर ’ए डी’15 Nov 2020 (अंक: 169, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
ये जो चल रहा है
मस्तिष्क और हृदय के मध्य
तर्क और भाव के बीच
ये है जीवन का
अपराजेय समर
हर संवेदना, हर तर्क
लगे हैं होड़ में
एक दूसरे को हराने की
भाव और तर्क के
ये आघात
लग रहे हैं बाण और
खड्ग से
बिन लहू के निष्कासन
के भी
हो रहा हूँ प्रतिपल दुर्बल
क्षीण हो रही आंतरिक
शांति और मनोबल
उठ रहा ज्वार,
बढ़ रहा रक्तचाप
अंग हो रहे शिथिल
प्रयत्न कर रहा हूँ
साहस धर रहा हूँ
सहने का परिणाम
इस अपराजेय समर का
ये जो चल रहा है
मस्तिष्क और हृदय के मध्य
तर्क और भाव के बीच।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कविता-मुक्तक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं