गोधूलि बेला
काव्य साहित्य | कविता निलेश जोशी 'विनायका'1 Sep 2020 (अंक: 163, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
ढल रहा है सूरज
तपती दुपहरी के बाद
छू गया पवन शीतल
तन को तपाने के बाद।
दे रहा झोंके समीर
हिल रहे प्रफुल्लित पात
पूरा हुआ ज्यों विरह काल
हो मिलन की मधुर रात।
गूँज उठे स्वर गोधूलि में
टिटहरी की टी-टी के साथ
कोयल की कुहू-कुहू से
पुलकित मन ले हाथों में हाथ।
पंख फैलाए खग निश्चिंत
लौट रहे नीड़ों में अपने
जो रहा बाट कोई आँखें फाड़
देख रहा है रातों के सपने।
छा गई है लालिमा पश्चिम में
अरुण प्रभा अनंत में जा पड़ी है
आ गई है रंभाती गायें
अपने खूँटे पर जा खड़ी हैं।
दिन के उजाले पर अब
छाया अँधेरे की छाने लगी है
लंबी होकर परछाई अपनी
छोड़ साथ जाने लगी है।
धड़कनें धड़कते हृदय की
सुन रहा हूँ मैं मौन रहकर
मौसम शांत है आज प्रकृति का
बहा रही है मुझे यह कौन बहकर।
आश्वस्त रव कीर के
खेल रहे मयूर नीरवता से
घोल रहे सुधा रस नव
प्रेम-पट खोल रहे जीवटता से।
चादर अँधेरे की घनी
चढ़ने लगी नभ में धीरे-धीरे
मुस्काया चाँद और टिमटिम तारे
चंचल चंद्रिका संग धीरे-धीरे।
बज उठी है घंटियाँ सब ओर
नगाड़े बज रहे देवालयों में
आरतियाँ हो रही हैं शायद
पाषाण मूर्तियों की मंदिरों में।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अपनापन
- असफलता
- इंटरनेट क्रांति
- कैसी आफ़त आई है
- कैसे कटेंगे पहाड़ से ये दिन
- गाँव
- गुहार
- गोधूलि बेला
- दामन
- दुनिया बदल गई
- भीड़
- मन के काग़ज़ पर
- मातृभूमि
- मुसाफ़िर
- मेरी बिटिया
- रक्षाबंधन
- रिश्तों का मेला
- व्यवहार
- शब्द
- शिक्षक
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
- सावन (निलेश जोशी 'विनायका')
- स्वाधीनता
- क़लमकार
- ज़िंदगी से दोस्ती कर लीजिए
- ज़िम्मेदारी
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं