लकीर कागज़ पर
शायरी | ग़ज़ल राजेंद्र ‘राज’ खरे1 Nov 2022 (अंक: 216, प्रथम, 2022 में प्रकाशित)
इक लकीर है कागज़ पर खिंची चली जाती है
लहराती हुई तेरी जुल्फ़ों की याद आती है
कस कर थाम लेता हूँ मैं ख़्यालों को तेरे
फिर भी तेरी तस्वीर धुंधली हुई जाती है
अपने गम के आंसू जब पी लेता हूँ मैं
कभी कोई ग़ज़ल कागज़ पर उतर जाती है
ख़्वाबों में शामिल नाजुकी से झुकी जाती है
वो धूप की रोशनी सी हकीकत हुई जाती है
गुमशुदा कोई याद तुम्हारा नाम बता जाती है
‘राज’ यह पहचान कैसी कि दर्द दिए जाती है
विडियो
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
कविता
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं