नूर-अफ़्शाँ/ शाम-ए-ग़म
शायरी | ग़ज़ल राजेंद्र ‘राज’ खरे1 Nov 2022 (अंक: 216, प्रथम, 2022 में प्रकाशित)
शामे-ग़म उनकी नज़र हो गयी
नूर-अफ़्शाँ नुमायाँ हो गयी
राहे-मंज़िल नीम-निगाही पे
दास्ताँ-ए-गमे-दिल हो गयी
उसकी जुल्फों की छाँव में
शामे-ग़म शबे-माह हो गयी
नैरंगिये-हुस्न के तिलिस्म में
आह दिल में दफ़न हो गयी
बुझे शबे-हिज्रे-चिराग़ ‘राज’
नूरे-शम्अ नूरे-सहर हो गयी
विडियो
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
कविता
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं