अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

सुनो अमीनी

 

दरख़्त की डाल . . . 
ऊँची फुनगी पे बैठी
गौरैया से बतियाती 
अपनी जिज्ञासा रोक नहीं पायी . . . 
इक दिन सवाल कर ही बैठी . . . 
 
उड़ान के हौसले 
कहाँ से लाती हो तुम . . .? 
चीलों, गिद्दों और बाज़ की नज़रों से
अपने को कैसे बचाती हो तुम . . .? 
लौटकर मेरी ही टहनी पर
अपने नीड़ में
रात बिताती 
सहम तो नहीं जाती . . .? 
मेरी खोखल में ही बसते हैं
कुछ सपोले 
मैंने उन्हें पनाह नहीं दी . . .!!! 
लेकिन
क्या करूँ
मेरे ही गर्भ में शरण पाई है
इन्होंने भी
तुम्हारी ही तरह
इनकी भी रक्षक बनी हूँ
जाने अनजाने में
मैंने ही इन्हें पाला पोसा है . . . 
 
मेरी नन्ही गौरैया
तुम्हारे दुश्मन
आकाश में भी स्वच्छंद घूम रहे हैं
और
मेरे गर्भ में तो
ताक लगाए बैठे हैं
तुम्हारे जिस्म पर
जो उनके लिए मात्र
एक वक़्त का कलेवा है . . .! 
 
जाँचने का वक़्त आ गया है अब
तुम्हारे पंखों में कुछ शहतीर तो नहीं? 
परों पर किसी ने कतरनी तो नहीं चलाई? 
समय की धार ज़रूर
पैनी होती जा रही है
हुक्मरानों की चाबुक
तैयार है
उनकी फ़ौज समेत . . .!! 
 
लेकिन
ज़रा ग़ौर से देखो 
वर्षों से बँधी
तुम्हारे नन्हे पैरों की
बेड़ियों में 
अब जंग लग चुका है
मामूली सी शै
तोड़ देगी तुम्हारे बंधन
ज़ोर से आवाज़ तो लगाओ . . . 
आकाश की छाती पे उड़ते
तुम्हारे शत्रु
और 
मेरे खोखल के दरिंदे
बिलों में जा छिपेंगे . . . 
पनाह माँगते
नज़र आयेंगे!!! 
 
सुनो अमीनी
तुम्हारा इरादा 
रूढ़ियों को चुनौती देना था
या
रूढ़ियों को मानने का!!! 
कौन तय करेगा यह . . .? 
मीटर भर का टुकड़ा . . .? 
पास भी था
साथ भी था
लिपटा भी था
तुम्हारी गर्दन के इर्द गिर्द . . .!! 
पर सलीक़े और सँभाल का
इंच दर इंच का फ़ैसला
तुम नहीं माप पायीं!!! 
 
हिसाब लगाने में
ज़रूर कमज़ोर रहीं तुम . . .!!! 
किस किस की जवाबदेही है
तुम्हारी देह पर
इस गुणा-घटा का
अंदाज़ा न लगा पायीं . . .!!!! 
 
तुम नहीं जानतीं
कितनों के भीतर की ज्वाला को
हवा दे गईं तुम . . .! 
कितनों को ज़ुबाँ, 
और कितनों को
अपने वुजूद पे
यक़ीं दिला गईं तुम! 
कितनों ने कितनी ही जानें
गवाँ दीं अब तक
कितनी अस्मत
रौंदी जा रहीं हैं!!! 
 
नजफी का सवाल भी कितना 
मासूम है! 
क्या इंसान की जान लेने को
सीने में एक गोली काफ़ी नहीं . . .। 
 
बेखौफ़ दरिंदों की
छह गोलियाँ
दरअसल
उनके खौफ़ को खुले आम
बेपर्दा कर रही हैं
खौफ़ की शक्ल
ज़ुल्मों में साफ़ दिख रही है
ज़ुल्मों में साफ़ दिख रही है . . . 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं