आशा और निराशा
काव्य साहित्य | कविता सागर कमल1 May 2019
आशा
एक अतिक्षीण डोरी-सी, कभी तो अदृश्य
जिस पर हम जीवन के महत्वपूर्ण
निजी सुख-दुःखपूर्ण आवरण
टाँगते हैं, सुखाते हैं
और निराशा?
मुखद्वार में ठुकी, एक अरसे से रुकी
थोड़ा-सा आगे को झुकी
स्थूल और मज़बूत कील के जैसी
जो घर से बाहर निकलते
रोज़ ही आते-जाते
माथे से टकराती है
और अक्सर घायल कर जाती है,
तो क्यों न डोरी को कील से
बाँध, तानकर स्थिरता दी जाए?
क्योंकि अंततः
निराशा का शब्दांत भी
आशा ही तो है॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}