कोहरा
काव्य साहित्य | कविता संजय वर्मा 'दृष्टि’1 Feb 2021
कोहरे में लिपटे
वृक्ष /पहाड़ कितने हसीं लगते
जैसे प्रकृति ने
सुबह की ठण्ड की
चादर ओढ़ ली हो।
इन पर पड़ी ओस की बूँदों से
खुल जाती नींद इनकी
साथ ही सूरज के उदय होते
ऐसा लगता मानों
घर का कोई बड़ा बुज़ुर्ग
अपने बच्चों को जैसे उठा रहा हो।
तब ऐसा महसूस होता की
प्रकृति भी सिखाती
सही तरीक़े से जीने के लिये
प्यार भरा अनुशासन।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}