प्रदूषण और इंसान
काव्य साहित्य | कविता सौरभ मिश्रा1 Sep 2020
बेचारा इंसान खाए न
तो क्या करे?
पॉलीथिन बहाए न तो क्या करे?
भूख है कि हर दिन
बढ़ती ही जा रही
किसान ज़हर उगाए न
तो क्या करे?
हर दिन सुलगता सूर्य
है ताप बढ़ता जा रहा
नदी अपना आकार घटाए न,
तो क्या करे?
जंगल खड़ा मिल जाता है
विकास कि हर राह पर
ये सभ्यता पेड़ों को गिराए न,
तो क्या करे?
इस सदी में राम को वनवास न हो पाएगा
कैकेई अपने वचन
भूल जाए न,
तो क्या करे?
सब जानता है आदमी
अनजान बन यह फिर रहा
ख़ुद प्रदूषित कर धरा को
ख़ुद उसी में घिर रहा,
हूँ बेचैन होकर ढूँढ़ता
जब शेष हो तब तो मिले
बिन प्राण वायु के मेरा दम
घुट जाए न तो क्या करे?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}