रूहें भटकती हैं
काव्य साहित्य | कविता संजय वर्मा 'दृष्टि’15 Feb 2020
प्यार के हसीं पल
समय के साथ खिसक जाते
जैसे रेत मुठ्ठी से खिसकती
निशां विस्मित नज़रों से देखते
वो स्थान जो अब
अपनी पहचान खो चुके
दरख़्त उग आए
इमारतें ऊँची हो गईं
खिड़कियाँ चिढ़ा रहीं
सड़कें हो गईं भुलैया
प्रेम पत्र के कबूतर मर चुके
आँखों से ख़्वाब का पर्दा
उम्र के मध्यांतर पर गिर गया
कुछ गीत बचे
वो जब भी बजे
दिलों के तार छेड़ गए
प्यार के हसीं पल
वापस रेत मुठ्ठी में भर गए
दिल से ख़्वाब हटते नहीं
शायद रूहें भटकतीं इसलिए
उन्होंने कभी प्यार
ख़ुमार लिपटा हो
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}