भड़ाम रस
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य कविता हरजीत सिंह ’तुकतुक’15 Jan 2022 (अंक: 197, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
राकेट से बोला यह बम,
आग लगते ही हो जाते हो सरगम।
एक बार ट्राई करो, लीग से हटो।
कभी तो मर्दों की तरह, ज़ोर से फटो।
राकेट बोला
यह तेरे पिछले कर्मों की सज़ा है।
कि आग लगाते ही भाड़ से फट जाता है।
बेटा फटने से कहीं ज़्यादा मज़ा
उड़ने में आता है।
इस डिस्कशन ने पकड़ा ज़ोर
ढेर सारे पटाखे इकट्ठे हो गए चहुँ ओर।
बम बोला
मेरी आवाज़ से जग हिलता है।
राकेट बोला
मेरी आभा से नभ खिलता है।
इतने में ही वहाँ एक फुलझड़ी आई।
उसने दोनों की पूँछ में आग लगाई।
दो ही पल में,
सारा डिस्कशन सिमट गया।
एक बेचारा आसमान में उड़ गया।
दूसरा वहीं पड़ा पड़ा फट गया।
कविता का सार—
फुलझड़ियों से बच के रहना।
यह ऐन वक़्त पे दग़ा देती हैं।
कभी तो बम में लगा देती हैं आग।
कभी राकेट सा हवा में उड़ा देती हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं