दास बाबू का लव लेटर
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य कविता हरजीत सिंह ’तुकतुक’15 Jan 2022 (अंक: 197, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
सूरज दिन में चमक रहा है।
तू कहती है नाइट।
सही ग़लत मैं किसको पड़ना।
यू आर ऑल्वेज़ राइट।
तेरे स्विमिंग पूल से नैना।
हमको बस इनमें ही रहना।
डूब ना जाएँ, इसीलिए क्या,
कम रखी है हाइट।
सही ग़लत मैं किसको पड़ना।
यू आर ऑल्वेज़ राइट।
चिड़िया जितना पेट तेरा।
मोबाइल से कम वेट तेरा।
इसी लिए क्या कर रखी है,
फ़ास्ट फ़ूड से फ़ाइट।
सही ग़लत मैं किसको पड़ना।
यू आर ऑल्वेज़ राइट।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं