गुड मॉर्निंग सूरज!
काव्य साहित्य | कविता शार्दुला नोगाजा (झा)23 May 2017
सुबह उठी तो ये क्या देखा
वॉन गो की पेंटिंग जैसा
सूर्यमुखी का पीलापन ले
आज निखर आया है सूरज!
शाम लगाई डुबकी जल में
और बादलों से मुँह पोंछा
लाली लगा कमलदल वाली
कितना इतराया है सूरज!
आजा तुझ को मज़ा चखाऊँ
डुबो चाय में मैं खा जाऊँ
पा कर मेरे प्यार की झप्पी
कितना शरमाया है सूरज!
आज बाँध कर चुन्नी में मैं
अमलतास पे लटका दूँगी
रँगोगे क्या जीवन सबके
सुन क्यों घबराया है सूरज!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं