वो बातें मन की थीं, और कमाल थीं
शायरी | नज़्म डॉ. अंकेश अनन्त पाण्डेय1 Feb 2026 (अंक: 293, प्रथम, 2026 में प्रकाशित)
वो बातें मन की थीं, और कमाल थीं
खेतों में क़िस्मत खोजते, अपने किसान की
फ़सल का जो दाम उसे, दस टका मिला
बोरा वही बिका, पर क़ीमत हज़ार की!
वो कह रहे थे सब्र कर, सारे हिसाब का
मैं कर रहा हूँ बात, तेरे ही काम की,
देख कर चारा ज़रा सा, आया समंदर में
पढ़ने लगीं मछलियाँ सिफ़त काँटे-जाल की!
उठ गया जब कारवां, सब पूछने लगे
ये देश क्यों रूखा सा है, बसंती बयार थी,
उस धूप का दिल तो, अभी ना जाने का था
क्यों रवि ढला, अभी तो दो-पहर ही थी!
जो कर न पाए, उसे चस्पा ही क्यों किया,
रह गई बातें कई, ऐसी मलाल की!
वो बातें मन की थीं और कमाल थीं!
वो बातें मन की थीं, और कमाल थीं!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं