कुछ एहसास
काव्य साहित्य | कविता कमला घटऔरा1 Feb 2020
(कुछ छोटी कविताएँ)
1.
ज़िन्दगी धूप ही धूप थी
तुमने थामा जो हाथ
छतरी बन शीतल छाँव
लगा, चलने लगी साथ।
2.
पथ था उबड़ खाबड़
पता न चला
कब ले गया पर्वत पार
राह दिखाता कंटक हटाता
तेरा एहसास या ख़ुद
तुम्हीं थे साथ।
3.
की थी मनुहार तुमसे
साथ चलने की कभी
मगर सुनी न गई तो
चल पड़े अकेले ही
क्योंकि, धरा पर
आये भी तो अकेले ही थे।
4.
छूने की चाह ऊँचाइयों को
भले कभी पूरी हो न हो
मलाल न करो, कोशिश नहीं की
चल पड़ो जो संकल्प ले
पग बढ़ते जायेंगे, देखना
अपने आप मंज़िल की ओर।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कविता - हाइकु
लघुकथा
चोका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}