आँसू पी लिए
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत स्व. राकेश खण्डेलवाल3 May 2012
कोई ऐसा न था जो कि चुनता उन्हें, इसलिये अपने आँसू स्वयं पी लिये
कोई सुनने को तत्पर मिला ही नहीं, इसलिये हमने अपने अधर सी लिये
जो भी साये मिले, वो थे सब अजनबी जिनसे परिचय के धागे नहीं जुड़ सके
है कठिन ये डगर और लंबा सफ़र, हम हैं पाथेय बिन अग्रसर हो लिये
अपनी एकाकियत साँझ में ढाल कर
सींचते हम रहे प्यास अपनी सदा
एक अनबूझ प्रतीक्षा प्रतीक्षित रही
मेरी राहों के हर मोड़ पर सर्वदा
काँपती काँपती सी शिखा दीप की
रात के देख तेवर झिझकती रही
चाँदनी थी विलग चाँद के द्वार से
झुरमुटों में सितारों के छुपती रही
और हम अँजुरि में भरे साँस का क़र्ज़ गिन गिन के रखते हुए जी लिये
कोई सुनने को तत्पर मिला ही नहीं, इसलिये हमने अपने अधर सी लिये
धार नदिया की उँगली बढ़ाती रही
पर न थामा किनारों का दामन कभी
पंखुड़ी पंखुड़ी फूल बिखरा किये
छू न पाये मगर होंठ पर की हँसी
गुत्थियाँ बन गणित की उलझते रहे
भाव मेरे प्रकाशित हो न सके
ज़िन्दगी बन के शतरंज शह से घिरी
चाल हम एक घर भी नहीं चल सके
पात पतझड़ के नभ में उड़े एक पल, और पलभर के सहचर हो हम भी लिये
कोई ऐसा न था हो कि चुनता उन्हें, इसलिये अपने आँसू स्वयं पी लिये।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अंतिम गीत लिखे जाता हूँ
गीत-नवगीत | स्व. राकेश खण्डेलवालविदित नहीं लेखनी उँगलियों का कल साथ निभाये…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
- अंतिम गीत लिखे जाता हूँ
- अनुत्तरित प्रश्न
- अपाहिज व्यथा
- असलियत बस अँगूठा दिखाती रही
- अस्मिता खो गई
- आँसू पी लिए
- आज अनुभूतियाँ शब्द बनने लगीं
- आज उन्हीं शब्दों को मेरी क़लम गीत कर के लाई है
- आज फिर महका किसी की याद का चंदन
- आप
- आप उपवन में आये
- आप जिसकी अनुमति दें
- आस्था घुल रही आज विश्वास में
- इसीलिये मैं मौन रह गया
- उत्तर गुमनाम रहे
कविता - क्षणिका
कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं