आप उपवन में आये
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत स्व. राकेश खण्डेलवाल18 Jun 2010
आपके पग उठे जब इधर की तरफ़
यों लगा मुस्कुराने लगी हर दिशा
छंद की पालकी में विचरने लगे
भाव मन की उभरती हुई आस के
डाल से फूल गिरने लगे राह में
आपके पाँव को चूमने के लिये
शाखें आतुर लचकती हुई हो रहीं
आपके साथ में झूलने के लिये
होके पंजों के बल पर उचकते हुए
लग पड़ी दूब पग आपके देखने
झोंके पुरबाई के थाम कर उँगलियाँ
चल पड़े साथ में घूमने के लिये
आप उपवन में आये तो कलियाँ खिली
रंग पत्तों पे आने नये लग पड़े
इक नई तान में गुनगुनाने लगे
वॄंद मधुपों के, नव गीत उल्लास के
सावनी चादरें ओढ़ सोया, जगा
आपको देखने आ गया फिर मदन
बादलों के क़दम लड़खड़ाने लगे
पी सुधा जो कि छलकी है खंजन नयन
पत्तियों के झरोखों से छनती हुई
धूप रँगने लगी अल्पना पंथ में
मलती पलकें लगीं जागने कोंपलें
आँख में अपने ले मोरपंखी सपन
चलते चलते ठिठक कर हवायें रुकीं
खिल गये ताल में सारे शतदल कमल
तट पे लहरों के हस्ताक्षरों ने लिखे
गुनगुनाते हुए गीत मधुमास के
चंपई रंग में डूब कर मोतिया
ख़ुद ब ख़ुद एक गजरे में गुँथने लगा
एक गुंचा गुलाबों का हँसता हुआ
आपको देख कर रह गया है ठगा
जूही पूछे चमेली से ये तो कहो
देह कचनार को क्या मिली आज है
गुलमोहर आपको देख कर प्रीत के
फिर नये स्वप्न नयनों में रँगने लगा
भूल कर अपने पारंपरिक वेष को
आपके रंग में सब रँगे रह गये
जिन पे दूजा न चढ़ पाया कोई कभी
सारे परिधान थे जो भी संन्यास के
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अंतिम गीत लिखे जाता हूँ
गीत-नवगीत | स्व. राकेश खण्डेलवालविदित नहीं लेखनी उँगलियों का कल साथ निभाये…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
- अंतिम गीत लिखे जाता हूँ
- अनुत्तरित प्रश्न
- अपाहिज व्यथा
- असलियत बस अँगूठा दिखाती रही
- अस्मिता खो गई
- आँसू पी लिए
- आज अनुभूतियाँ शब्द बनने लगीं
- आज उन्हीं शब्दों को मेरी क़लम गीत कर के लाई है
- आज फिर महका किसी की याद का चंदन
- आप
- आप उपवन में आये
- आप जिसकी अनुमति दें
- आस्था घुल रही आज विश्वास में
- इसीलिये मैं मौन रह गया
- उत्तर गुमनाम रहे
कविता - क्षणिका
कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं