एक मशीन का दर्द
काव्य साहित्य | कविता सन्तोष कुमार प्रसाद15 Sep 2022 (अंक: 213, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
हाँ हाँ भूल जाओ मुझे . . .
घर के किसी काम की नहीं
रख दो किसी कोने में
कचड़े कि ढेर में
जबकि तुम जानते हो
कि अभी भी जान बाक़ी है
पर मैं अभी भी उपयोग में रही
तो तुम्हें आधुनिक कौन बोलेगा
अत्याधुनिक संसाधनों वाला
समय के साथ बदलने वाला
कौन बोलेगा
हाँ, मेरी ग़लती थी
कि मैंने अपने ऊपर कुछ
बदलाव नहीं किये
समय के साँचे में ढल नहीं पायी
उसकी क़ीमत तो मुझे चुकानी पड़ेगी
घर के साफ़-सफ़ाई के बहाने
आएगा कोई फेरी वाला
और ठोक पीटकर
मेरे अंदर बचे हुए
प्राण को भी हर लेगा
और किलो के भाव
मुझे बेच दिया जायेगा
कबाड़ी बाज़ार में
शायद फिर मैं
कुंदन बनकर उभरूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं