अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

लहू का रंग

नगरपालिका की घड़ी ने टन-टन कर चार घंटे बजाए थे। चार बज गए, रमेश हड़बड़ा कर उठकर बैठ गया। वह शौच आदि से निपटने चला गया। रमेश लौट कर आया तो उसने देखा कि अनवर अभी तक सोया पड़ा है।

रमेश अनवर को झिंझोड़ते हुए बोला, “जल्दी उठो अनवर, चार बज गये हैं। अगर बारामूला जाने वाली पाँच बजे की बस निकल गई तो दिन छिपने से पहले गाँव पहुँचना मुश्किल हो जायेगा।”

अनवर कुछ देर तक अलसाया सा पड़ा रहा, फिर जम्हाई लेते हुए उठ खड़ा हुआ। अभी तक उस पर नींद की ख़ुमारी छाई हुई थी।

अनवर नित्य क्रिया से निपटने चला गया। रमेश घर जाने की तैयारी करने लगा।

रमेश और अनवर दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों बारामूला ज़िले के रहने वाले हैं। दोनों के गाँव पास-पास ही हैं। अनवर की ही मदद से रमेश को यहाँ दिल्ली में कपड़ा मिल में नौकरी मिली थी। उसकी नौकरी लगे अभी सिर्फ़ छह महीने ही हुए थे। तब से वह अनवर के ही कमरे में रह रहा था।

नौकरी लगने के बाद रमेश पहली बार घर जा रहा था।

बचपन में ही पिता का देहान्त हो गया था। इसलिए छोटी उम्र में ही उसके कंधों पर गृहस्थी चलाने की ज़िम्मेदारी आ गयी थी। रमेश के घर की हालत ज़्यादा अच्छी नहीं थी। घर में कमाने वाला वह अकेला ही था। अब ढंग की नौकरी मिलने के बाद गुज़र-बसर आराम से होने लगी थी।

रमेश के परिवार में बूढ़ी माँ, एक जवान बहिन, पत्नी और दो बच्चे हैं। ग़रीबी के बावजूद उन लोगों में आपस में बड़ा स्नेह है। रमेश को चौबीसों घंटे बहिन के विवाह की चिंता सताती रहती है।

रमेश जीवन में पहली बार इतने लम्बे अरसे तक घर से अलग रहा था। कभी-कभी उसे बच्चों की याद बहुत सताती। उसकी इच्छा होती कि वह सब कुछ छोड़-छाड़ कर घर भाग जाए, मगर फिर काम कैसे चलेगा-यही सोच कर उसके क़दम रुक जाते थे।

घर जाने का मतलब था बस के किराये भाड़े में दो सौ रुपये का ख़र्चा। चौदह सौ रुपये की नौकरी में अगर दो सौ रुपये आने-जाने में ख़र्च कर दे तो घर का बाक़ी ख़र्च कैसे चलेगा। यह एक ऐसी समस्या थी जिसका हल रमेश के पास नहीं था। हर महीने कोई न कोई मजबूरी आ खड़ी होती और रमेश घर नहीं जा पाता। परसों उसकी पत्नी शीला का ख़त आया था। कल उसके बड़े लड़के दीपू की वर्षगाँठ है। इसलिए सब लोगों ने उसे घर बुलाया था। रमेश इसी सिलसिले में अनवर को भी अपने साथ लिये जा रहा था।

रमेश ने अटैची को खोल कर देखा कि कोई सामान छूट तो नहीं गया है। माँ का नज़र का चश्मा, सरला का सलवार सूट, शीला की साड़ी, बच्चों के कपड़े तथा खिलौने ठीक-ठाक रखे थे। उसने अटैची बंद कर दी थी, वह संतुष्ट हो गया था। दोनों कमरा बंद कर स्टेशन की ओर चल दिये।

बारामूला जाने वाली बस बिल्कुल तैयार खड़ी थी। रमेश और अनवर ने टिकट ख़रीदे और बस में जाकर बैठ गए। बस चल पड़ी।

रमेश पास में बैठे यात्री से अख़बार लेकर पढ़ने लगा। अख़बार की एक सुर्ख़ी पर उसकी नज़र टिक गई। मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा था—कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बीस लोगों की हत्या।

“न जाने कब बंद होगा यह हत्याओं का सिलसिला?” अख़बार अनवर की तरफ़ बढ़ाते हुए रमेश बोला।

अनवर पूरा समाचार एक ही श्वास में पढ़ गया था फिर वह बोला, :जो लोग निहत्थे बेक़ुसूर और बेबस लोगों का ख़ून बहाते हैं, वे लोग किसी धर्म या मज़हब के मानने वाले नहीं हो सकते। वे देश के दुश्मन हैं। ये लोग विदेशी इशारों पर देश को कमज़ोर बनाने का घिनौना खेल खेल रहे हैं।”

“तुम ठीक कह रहे हो अनवर, इन मुट्ठी भर सिर-फिरे लोगों ने हमारे देश की ख़ुशियों तथा अमन चैन को निगल लिया है।”

“हूँ!” अनवर ने संक्षिप्त-सा उत्तर दिया। वह अख़बार की अन्य ख़बरें पढ़ने लगा।

अनवर को अख़बार पढ़ता देख रमेश अपने विचारों में खो गया। उसे घर की याद सताने लगी थी। उसकी इच्छा हो रही थी कि उसके पंख-लग जाएँ और वह उड़कर जल्दी से घर पहुँच जाए। समय काटने के लिए वह अपनी पत्नी का ख़त निकाल कर पढ़ने लगा। लिखा था:

प्रिय प्राणनाथ,

भगवान से सदैव आपकी सेहत और लम्बी उम्र की प्रार्थना करती रहती हूँ। आप तो वहाँ जाकर हमें बिल्कुल भूल ही गए। दीपू और बबलू दिन रात आपको याद करते हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ कर मुझे तंग करते रहते हैं।

कल रात मैंने बहुत भयानक सपना देखा था, तब से दिल बहुत बेचैन है। इच्छा हो रही है कि इसी समय आपके पास आ जाऊँ। मगर मैं स्त्री हूँ इसलिए ऐसा नहीं कर सकती। तीन दिन बाद दीपू की वर्षगाँठ है। आपसे विनती है कि उस दिन ज़रूर आ जाना। मेरी नज़रें दरवाजे़ पर ही टिकी रहेंगी।

आपके इन्तज़ार में . . .

आपकी शीला

पत्र पढ़कर रमेश ने जेब में रख लिया। वह शीला के बारे में सोचने लगा। कितना अच्छा स्वभाव है शीला का। जबसे शीला उसके घर उसकी पत्नी बनकर आयी है तब से अभावों के बावजूद शीला ने घर को ख़ुशियों से भर दिया है। रमेश अभी विचारों में खोया हुआ था कि अचानक बस रुक गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाये, पाँच-छह राइफ़लधारी नकाबपोश नौजवान बस में चढ़ आए। बस में बैठे यात्रियों के चेहरे भय से पीले पड़ गये थे।

आतंकवादी एक समुदाय के लोगों को नीचे उतारने लगे। आतंकवादियों का विरोध करना मौत को दावत देना था। इसलिए बस के सारे यात्री सहमे बैठे थे।

जब आतंकवादी रमेश को पकड़ने बढ़े तो अनवर चिल्लाया, “नहीं, मेरे दोस्त को मत पकड़ो। इसने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?”

“चुप रहो। क्यों अपनी जान देने पर तुला है,” एक आतंकवादी अनवर को घूरते हुए बोला।

आतंकवादियों ने राइफ़लों के ज़ोर पर रमेश सहित चौदह लोगों को बस से नीचे उतार लिया था। इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल थे। सब तरफ़ अजीब सी दहशत छाई हुई थी। भय के मारे किसी के मुँह से कुछ बोल नहीं फूट रहे थे।

एक यात्री रोया-गिड़गिड़ाया और विनती की, “हमारी आपसे क्या दुश्मनी है। हम तो बिल्कुल बेक़ुसूर हैं, हमें मत मारो।”

परन्तु आतंकवादियों पर उनकी इन दलीलों का कोई असर नहीं पड़ा था। आतंकवादी जुनून में थे और जुनून दया एवं न्याय की भाषा नहीं समझता, इसलिए उन्होंने अपनी राइफ़लें तान ली थीं।

अनवर बिजली की सी फ़ुर्ती से बस से उतरा और रमेश के आगे आकर खड़ा हो गया। वह गरज कर बोला, “पहले मुझे मारो फिर मेरे दोस्त को मारना।”

आतंकवादियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। राइफ़लें गरजीं और पंद्रह ज़िंदगियाँ लाशों में तब्दील हो गईं।

गोली हिंदू और मुस्लिम में भेद नहीं करती, इसलिए रमेश के साथ ही अनवर की लाश भी ज़मीन पर जा गिरी।

आतंकवादी अपनी इस सफलता पर ख़ुश होकर क़हक़हे लगाते हुए चले गए थे। उधर ज़मीन पर लाशें ही लाशें बिखरी पड़ी थीं। बस के बाक़ी यात्री बुत बने खड़े थे। क्षण भर में घर के सपने देख रहे रमेश की क्षत-विक्षत लाश ज़मीन पर पड़ी हुईं थीं। घर न पहुँच पाने की पीड़ा उसके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी। उसकी आँखें अब भी शायद अपने बीवी-बच्चों को तलाश रही थीं।

अनवर की लाश से बहता लहू, रमेश की लाश से बहते हुए लहू से मिल रहा था। दोनों के बहते हुए लहू का रंग एक था। दोनों में कोई फ़र्क़ नज़र नहीं आ रहा था।

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

ऐतिहासिक

बात-चीत

साहित्यिक आलेख

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं