पूनम चन्द्रा ’मनु’ – क्षणिकाएँ : 001
काव्य साहित्य | कविता - क्षणिका पूनम चन्द्रा ’मनु’15 Oct 2021 (अंक: 191, द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)
1.
बात बयाँ हो कर
फ़ना कहाँ होती है
2.
उस राख को कुरेदते रहो
जो खुरचने से
ख़ुद पर नज़र आती है
3.
ख़ुमारी उतरे तेरी तो . . .
दुनिया की बात भी करें . . .
तेरी मुहब्बत का दिया ये "मौसम" . . .
कभी बदलता ही नहीं . . .
4.
अच्छा है . . .
जो राहों को तराशने वाले . . .
. . .बीच में लकीरें खींच देते हैं . . .
अपनी शक्ल पर "उन्हें" पहनते ही . . . वो राह . . .
पलट कर साँसें लेने लगती है . . .
मुझे यक़ीन है . . .ये लकीरें तुम्हें ज़रूर दिखेंगी . . .
मुझे यक़ीन है . . .
5.
ख़ुद की सोच पर जब
"उसकी" नज़र ठहरी हुई हो . . .
तो ज़िन्दगी जीने के
"हज़ार" रास्ते निकलते हैं . . .
6.
सारी क़ायनात को जो दो आँखों . . .
में उतार दे . . .
ऐसे जादू बस मुहब्बत के काम हैं . . .
7.
क्यों उलझे रहें यूँ ही . . .
. . .गिलों में . . .शिकवों में . . .
मुहब्बतों का दिन है . . .
चलो कुछ मुहब्बतों की बातें करें . . .
8.
बीते वक़्त की परछाई . . .
जो पिघल जाती है . . . . .
तेरी बेरुख़ी से . . .
उसे मौसमों की दस्तक पर
सिमटते देखा है . . .
अच्छा ही है जो मौसमों ने
बदलना सीखा है . . . . .
9.
ख़ुद को फिर से "जोड़ने"
और ज़िन्दगी से "जुड़ने"
के लिए
बेहद ज़रूरी होते हैं ये . . .
ख़ुदा ने कुछ सोच कर ही
ख़्वाब बनाये होंगे . . .
जो देखते हैं इन्हें
वो
बेहद ख़ूबसूरत होते हैं . . .
10.
एक बार चाँद की पैरवी की थी तुमने
याद है . . .
तब तुम्हें ही चाँद बना दिया था मैंने . . .
अब ख़ुद के अक़्स को छुपाने के लिए . . .
इस पर घटाएँ मत ओढ़ा करो . . . .
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
कविता - क्षणिका | प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'1. हर लम्हा है मंज़िल, अरे बेख़बर! ये न लौटेगा…
अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
कविता - क्षणिका | प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'1. अभी तो ख़्वाबों पर पहरे नहीं हैं,…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आँखों में छुपा रखा है
- एक गाँव था मेरा
- कृष्ण संग खेलें फाग
- कैकयी तुम कुमाता नहीं हो
- तुम योद्धा हो—फिर से जन्म लो
- दर्द का लम्हा
- दिल भूल भी जाए तुम्हें
- पन्द्रह अगस्त नया सफ़हा
- पहर को पिघलना नहीं सिखाया तुमने
- पिता हो तुम
- बारिश का ख़त
- माँ हिन्दी
- मेरे होने का दस्तावेज़ है तू
- ये फ़िज़ा महक जाएगी
- साँवरी घटाएँ पहन कर जब भी आते हैं गिरधर
- हिस्से का चाँद
- ख़ूबसूरत बेचैनी
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं