पूनम चन्द्रा ’मनु’ – क्षणिकाएँ : 002
काव्य साहित्य | कविता - क्षणिका पूनम चन्द्रा ’मनु’1 Nov 2021 (अंक: 192, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
1.
जितनी देर ठहरती हैं
ये बूँदें . . .
शाखों पर . . .
पत्तों पर . . .
बस इतनी मुहब्बत काफ़ी है
एक उम्र गुज़ारने के लिए!
2.
ख़ुशियाँ बहुत हैं मेरे दायरे में . . .
पर मुक़म्मल —
तुम्हारे ख़याल से होती हैं!
3.
यूँ ही चल दें कहीं . . .
कुछ सरगोशियाँ . . .
हाथों में थाम कर . . .
न तुम कुछ कहो
न हम कुछ कहें
ख़ामोशियों को ख़ामोशियों के
दामन से बाँध दें!
4.
मुझे अपनी तरक़्क़ी के लिए बस
तेरा . . . ज़िक्र करना है।
ख़ुदा ऐसा पेशावर—
सबको बनाये!
5.
उसकी परछाई बहुत गहरी थी मुझपर . . .
मुझसे मिलकर अब लोग —
उसका हाल पूछते हैं!
6.
वो जब "एक आवाज़"
ख़ुद से बात करे और
ख़ामोश हो . . . तो क्या हो . . .
क्या हो—
उसकी आवाज़ की दस्तक के लिए बेचैन दुनिया का!
7.
किसी को हरा कर जीते भी तो क्या . . .
मुस्कुरा कर हार जाओ . . .
और हमेशा के लिए जीत जाओ!
8.
तेरे शहर के आस्मां से आये हैं वो सारे अब्र
जो आँखों से बरसते हैं,
ये कम नहीं कि
उन्हें मेरे घर का पता . . .
अब तक याद है!
9.
कहीं कोई ओस नहीं–
जो जम कर बर्फ़ बने,
वक़्त की हर परत ने–
ख़ुद ब ख़ुद
बीच के वक़्त को पिघला दिया!
10.
बहुत पास होने पर ही
लम्हे कुछ ज्यादा तेज़ चलते हैं;
तभी तो
याद"
उसी वक़्त से
दस्तक देने लगती है!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’
कविता - क्षणिका | प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'1. हर लम्हा है मंज़िल, अरे बेख़बर! ये न लौटेगा…
अनुभूतियाँ–002 : 'अनुजा’
कविता - क्षणिका | प्रीति अग्रवाल 'अनुजा'1. अभी तो ख़्वाबों पर पहरे नहीं हैं,…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आँखों में छुपा रखा है
- एक गाँव था मेरा
- कृष्ण संग खेलें फाग
- कैकयी तुम कुमाता नहीं हो
- तुम योद्धा हो—फिर से जन्म लो
- दर्द का लम्हा
- दिल भूल भी जाए तुम्हें
- पन्द्रह अगस्त नया सफ़हा
- पहर को पिघलना नहीं सिखाया तुमने
- पिता हो तुम
- बारिश का ख़त
- माँ हिन्दी
- मेरे होने का दस्तावेज़ है तू
- ये फ़िज़ा महक जाएगी
- साँवरी घटाएँ पहन कर जब भी आते हैं गिरधर
- हिस्से का चाँद
- ख़ूबसूरत बेचैनी
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं