साथी कब तुम घर आओगे . . .
काव्य साहित्य | कविता योगेन्द्र पांडेय15 Jul 2024 (अंक: 257, द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)
बूढ़ा बरगद राह निहारे
कहाँ गए हो प्रियतम प्यारे
मेरी आँखों की नींदों को, फिर कब वापस लौटाओगे
साथी कब तुम घर आओगे!! 1!!
तुझ बिन जीवन नीरस लागे
मृग मरीचिका सा मन भागे
तन मन झंकृत कर दे ऐसा, गीत मिलन का कब गाओगे
साथी कब तुम घर आओगे!! 2!!
गाँव गली यह अपना प्यारा
पूछ रहे सब पता तुम्हारा
युगों युगों से तड़प रहे कब, हृदय सिंधु को समझाओगे
साथी कब तुम घर आओगे!! 3!!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
गीत-नवगीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं