हरिहर झा का जन्म १९४६ में राजस्थान (भारत) में हुआ। उदयपुर विश्वविद्यालय से एम.एससी. करने के पश्चात भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, मुम्बई में काम करने के बाद अब पिछले १५ वर्ष से मेलबॉर्न (आस्ट्रेलिया) में बसे हैं।
हरिहर झा इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ़ पोएट्स के सदस्य हैं। काव्य सृजन के अतिरिक्त संगीत, शतरंज और पढ़ने में रुचि रखते हैं।
लेखक की कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं