परदुख कातर
काव्य साहित्य | कविता हरिहर झा4 Feb 2019
भूख लगी,
मिले न रोटी
घास हरी चरते हैं
झरते आँसू पी पी कर, दिल हल्का करते हैं।
मिली बिछावट काँटों की
लगी चुभन कुछ ऐसे
फूल बिछाते रहे, दर्द
छूमंतर सब कैसे
भूले पीड़ा, औरों का संकट हर लेते हैं
झरते आँसू पी पी कर, दिल हल्का करते हैं।
खटिया खड़ी हमारी की
समझ लिया क्यों दुश्मन
पकड़े गला नासमझी में
छोड़ सका ना दामन
परदुखकातर, औरों की, खुशियों पर मरते हैं
झरते आँसू पी पी कर, दिल हल्का करते हैं।
गिद्ध घूमते,
भले गिरा
कतरा कहीं खून का
हम तो सोये अभी मान
लिपस्टिक नाखून का
नरक मिले पर स्वर्गलोक में कहीं विचरते हैं
झरते आँसू पी पी कर, दिल हल्का करते हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं