मौन मुखर!
काव्य साहित्य | कविता हरिहर झा8 Jan 2019
कैसे मन की अगन बुझे
राख में शोले, जलन तुझे
झुलसी लपटें क्यों सह कर
मौन मुखर!
दिल बोले हर अंग जले
वाणी सरगम की निकले
साँसे चुप-चुप क्यों डर कर
मौन मुखर!
नभ-मण्डल के तारे मौन
जग की वाचा सुनता कौन
मानव आहें भर-भर कर
मौन मुखर!
भाव भरी कविता गढ़ कर
सुर-लय की सीढ़ी चढ़ कर
दिव्य साधना में गल कर
मौन मुखर!
मौन शून्य से निकली सृष्टि
ब्रह्म-ज्ञान की अनुपम दृष्टि
मोक्ष-द्वार पर पहुँचेगा नर
मौन मुखर!
जीवन से कुछ राहें निकली
पर जिस दिन अर्थी निकली
प्राणो के स्वर हुये मुखर
मौन मुखर!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं