आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
काव्य साहित्य | कविता डॉ. तारा सिंह14 Oct 2007
आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
प्यार बढ़ने लगा तो ग़ज़ल हो गई
रोज़ कहते हैं आऊँगा आते नहीं
उनके आने की सुनके विकल हो गई
ख़्वाब में वो जब मेरे क़रीब आ गये
ख़्वाब में छू लिया तो कँवल हो गई
फिर मोहब्बत की तोहमत मुझ पै लगी
मुझको ऐसा लगा बेदख़ल हो गई
वक़्त का आईना है लबों के सिफ़र
लब पै मैं आई तो गंगाजल हो गई
'तारा' की शाइरी किसी का दिल हो गई
ख़ुशबुओं से तर हर्फ़ फ़सल हो गई
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आ रहा है गाँधी फिर से
- आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
- आप जितना उतना नहीं
- काँटों से सेवित है मानवता का फूल यहाँ
- कैसे कह दूँ
- दीप्ति ही तुम्हारी सौन्दर्यता है
- परिधि–परिधि में घूमता हूँ मैं
- भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
- मोहब्बत के जज़्बे फ़ना हो गये
- समझ न सका नियति नटी का यह दावँ-पेंच
- हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
- होली (तारा सिंह)
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}