भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
काव्य साहित्य | कविता डॉ. तारा सिंह14 Oct 2007
भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती हैं
दूरी दर्पण से दुगनी सी लगती है
मेरे घर में पहले जैसा सब कुछ है
फिर भी कोई चीज़ गुमी सी लगती है
शब्द तुम्हीं हो मेरे गीतों, छन्दों के
ग़ज़ल लिखूँ तो मुझे कमी सी लगती है
रिश्ता क्या है नहीं जानती मैं तुमसे
तुम्हें देखकर पलक झुकी सी लगती है
सिवा तुम्हारे दिल नहीं छूती कोई शै
बिना तुम्हारे वीरानी सी लगती है
चाँद धरा की इश्कपरस्ती के मानिंद
मुझको 'तारा' दीवानी सी लगती है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आ रहा है गाँधी फिर से
- आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
- आप जितना उतना नहीं
- काँटों से सेवित है मानवता का फूल यहाँ
- कैसे कह दूँ
- दीप्ति ही तुम्हारी सौन्दर्यता है
- परिधि–परिधि में घूमता हूँ मैं
- भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
- मोहब्बत के जज़्बे फ़ना हो गये
- समझ न सका नियति नटी का यह दावँ-पेंच
- हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
- होली (तारा सिंह)
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं