आप जितना उतना नहीं
काव्य साहित्य | कविता डॉ. तारा सिंह22 Mar 2008
मैं काला तो हूँ,
आप जितना उतना नहीं
झूठा भी हूँ,
आप जितना उतना नहीं
हौसले भी बुलंद हैं
मेरे, आसमां को छू लूँ,
आप जितना उतना नहीं
मैं भी आस्तिक हूँ,
मगर मूर्ति पूजन में विश्वास
आप जितना उतना नहीं
मौत, मौत है; मौत से
डरता मैं भी मगर डरते
आप जितना उतना नहीं
सच है, हस्त जन्नत की
बहारों में बंद है मगर सोचते
आप जितना उतना नहीं
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आ रहा है गाँधी फिर से
- आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
- आप जितना उतना नहीं
- काँटों से सेवित है मानवता का फूल यहाँ
- कैसे कह दूँ
- दीप्ति ही तुम्हारी सौन्दर्यता है
- परिधि–परिधि में घूमता हूँ मैं
- भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
- मोहब्बत के जज़्बे फ़ना हो गये
- समझ न सका नियति नटी का यह दावँ-पेंच
- हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
- होली (तारा सिंह)
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं