खिड़की
काव्य साहित्य | कविता सुमित दहिया15 Dec 2020
तुम्हारे जाने के बाद
जब मैं खिड़की खोलूँगा
तो उन पहाड़ों के बीच पसरा
तुम्हारा पुराना कुँवारापन –
सबसे पहले भीतर आएगा
और तुम्हारे शरीर पर फैले –
मेरे मानसिक परिणाम
इक शृंखला निर्मित करेंगे
उस अनंत प्रेम का बहाव व्याकुल होगा
मेरी क़लम का प्रत्येक छोर
निरंतर तुम्हें पुकारेगा, चीख़ेगा
ज़ार-ज़ार रोयेगा
बिजली की तारों में फँसी कोयल की भाँति
मेरी आवाज़ में विलाप होगा
भारीपन होगा
और तुम्हारे अंदर पनपकर
आकार लेने वाली विक्षिप्तता का भी
मैं गुनाहगार नहीं बनना चाहता
इसलिए सुनो तुम कभी मत जाना
न मैं कभी खिड़की खोलूँगा॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}