मेरी कविता (वैद्यनाथ उपाध्याय)
काव्य साहित्य | कविता वैद्यनाथ उपाध्याय1 Feb 2020
मेरी कविता
मानव मस्तिष्क से
मानव बस्ती तक पहुँचने की
सीढ़ी है।
आदमी को आदमी होने का
हुनर सिखाती कविताएँ
उसके भावावेग को उद्वेलित कर
उसे सच्ची राह पर
चलने को
कचोटती हुई कविता
कहीं टकराकर बिखर जाती है
और आगे
एक धुँधलाया हुआ आकाश है
कहीं उद्दीप्त सूरज नहीं है
केवल अँधेरा है
मेरा कपोल-कल्पित मानव
वहीं खो गया है
मैं हर कविता की पंक्तियों में
बार बार
उसे ढूँढ़ता रहता हूँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}