ख़ालीपन
काव्य साहित्य | कविता वैद्यनाथ उपाध्याय1 Feb 2020 (अंक: 149, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
अपने भीतर के ख़ालीपन को
भरने के लिए
आदमी रंग पोतता है
चेहरे पर
घर के दरो-दिवारों को
सजाता है, सँवारता है
लगा रहता है
सूनापन को भरने के लिए।
हर आदमी के भीतर
सूनापन है
भीतर से आदमी
निपट अकेला है
वह तरसता है
ममता के लिए
दौड़-धूप लगाए रहता है
हर पल. . .
मैं सोचते हुए
निकल पड़ता हूँ राह पर
क्या कभी भर पाएगा आदमी
अपने भीतर की
इस खाई को. . .
देखता हूँ कई गड्ढे हैं
अपने भीतर।
हर पल गिरता हूँ
अपने ही नज़र से
दूसरों से नज़र चुराकर
अपने को खड़ा दिखाने के लिए
कई तरक़ीबें करनी पड़ती हैं
मैं सोचता हूँ
और मुकर जाता हूँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
बात-चीत
पुस्तक चर्चा
कहानी
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं