चलो बुलावा आया है
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी डॉ. मुकेश गर्ग ‘असीमित’1 Oct 2025 (अंक: 285, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
चलो बुलावा आया है, दिल्ली ने बुलाया है। इनकी निगाहें दिल्ली पर टिकी हुई हैं। क्या नेता, क्या लेखक, क्या कलाकार—सबकी नज़रें दिल्ली की ओर लगी रहती हैं। जैसे गली-गली में आवारा घूम रहा आशिक़, जो बस दिल्ली के एक इशारे भर की देर में अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर दिल्ली को कूच कर दे। कोई रैली के लिए, कोई धरना-प्रदर्शन के लिए, कोई टिकट के लिए, कोई पुरस्कार के लिए—सबके लिए बस एक ही मंज़िल . . . एक ही सहारा . . . हारे का सहारा . . . “चलो दिल्ली।” दिल्ली एक मंज़िल है, एक आकर्षण है, एक मानक है, एक वॉशिंग मशीन भी, जहाँ हर प्रकार के दाग़ धुल जाते हैं।
राजनेताओं की तो एक टाँग अपने क्षेत्र में है, तो दूसरी दिल्ली में। कुछ ऐसे हैं, जिनका बुलावा नहीं आता, फिर भी हर दूसरे दिन दिल्ली जा पहुँचते हैं। शायद बुलाने वाले भूल गए हों। दिल्ली का बुलावा भी अनोखा असर डालता है। नींद उड़ जाती है जब दिल्ली से बुलावा आता है—चाहे उनके पास पहले से कुर्सी हो या जिन्हें कुर्सी लेनी हो। एक को डर के मारे नींद नहीं आती, तो दूसरे को ख़ुशी के मारे। सब अपनी आँख, नाक, कान दिल्ली की ओर लगाए रखते हैं। दिल्ली तो जादूगर है, जो नेताओं की सारी इंद्रियों को वश में रखती है।
कोई गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित करता है, इधर दिल्ली की यमुना नदी न जाने कितने ही दिल्लीजीवियों के पापों को धो-धोकर प्रदूषित होती जा रही है।
दिल्ली बादल है—आशाओं और आकांक्षाओं का उमड़-घुमड़ कर घूमता बादल। बरसने पर आए तो छप्पर फाड़कर बरसे। न जाने कितने ही चाँद इन बादलों में अपने आपको ढँके हुए हैं। उनके क्षेत्र की जनता इंतज़ार कर रही है कि बादल छँटे और इन्हें इनके चाँद का दीदार हो, जनता की विरह दूर हो। जनता शरमाई-संकोचाई सी, भूखी-प्यासी, घूँघट ओढ़े बैठी है . . . चाँद का दीदार हो तो अपना व्रत खोले। पर ये दिल्ली के बादल हैं जी! किस करवट बैठें, कह नहीं सकते।
जैसे मियाँ की दौड़ मस्जिद तक, वैसे ही नेता की दौड़ दिल्ली तक। हमारे क्षेत्र का तो मौसम भी दिल्ली का उधार लिया हुआ मौसम है। दिल्ली में चली ठंडी हवा तो यहाँ पड़े कड़ाके की ठंड। दिल्ली का पारा चढ़े तो यहाँ पड़ी भीषण गर्मी। दिल्ली को ज़ुकाम हो तो यहाँ सीधा 100 डिग्री बुख़ार।
दिल्ली की एक छींक पर तो सेंसेक्स की साँसें भी धराशायी हो जाएँ। दिल्ली परमात्मा है, वहाँ से निकली आत्माएँ पंचतत्व रूपी नेता के शरीर को धारण करती हैं। नेताजी की आत्मा तो पहले ही दिल्ली में क़ैद रहती है . . . बस चुनाव के बाद शरीर भी दिल्ली में पंचतत्व में विलीन हो जाता है . . . तो फिर पाँच साल तक विलीन ही रहता है।
फिर आते हैं चुनाव-सारे नेताओं की आत्माएँ दिल्ली से रिलीज़ होना शुरू होती हैं। ऊँचे भावों में उठते हैं टेंडर . . . बिकी हुई आत्माएँ . . . नए-नए शरीर धारण करती हैं, चोला बदलती हैं, दल बदलती हैं। भटकती हुई आत्माएँ ढूँढ़ती रहती हैं अपना निवास . . . मंत्रालय, आयोग, समितियों की कुर्सियों के आसपास। रह जाती है तो जनता—रोते-बिलखते परिजनों की तरह विलाप करती हुई।
राजनीति जीवन चक्र है—जो आया है, वो जाएगा। कल फिर कोई आएगा। कब आपके हसीन सपनों को चुराकर दिल्ली भाग जाएगा, कह नहीं सकते।
वो कहते हैं, “दिल्ली हमारे बाप की,” कहते रहो जी! आख़िर में दिल्ली सबको साबित कर देती है कि वो क्या है . . . सबकी बाप है वो!
बस, यह राजनैतिक रंगमंच है। सारी कठपुतलियाँ अपना खेल दिखा रही हैं। सबकी डोर दिल्ली के हाथ में है। दिल्ली . . . खेल दिखाने वाला कलाकार है, जो अपने हाथ की कलाबाज़ियाँ दिखा रहा है। खींच लेता है डोरी कभी भी। किस-किस कठपुतली को खेल में लगाना है, कौन कहाँ किसकी टाँग खींचेगा, गाली-गलौज, पटेबाज़ी, पटखनी का खेल . . . ये सब दिल्ली ही तय करती है। खेल के बीच में कब कठपुतलियाँ बदल जाएँ, यह सब अनिश्चित है। कठपुतलियाँ कब अपना चेहरा बदल लें, कुछ कहा नहीं जा सकता। खेल चलता रहता है, पर्दा गिरता नहीं, बस कलाकार बदल जाते हैं।
कोई भी नेता जब पालने में पल रहा होता है, तभी उसके पग पहचाने जा सकते हैं। देखो न, कैसे उसके पग दिल्ली की दिशा में कुलबुला रहे हैं। समझ लो, नेता बनने की तैयारी शुरू है। दिल्ली हो आयें, अपने फटे कुरते पर भी पैबंद लग जाए। दिल खोलकर ढिंढोरा पिटवा देंगे जी। जैसे समाज में विदेश से लौटे व्यक्ति को विशेष तवज्जोह मिलती है, वैसे ही नेता समुदाय में “दिल्ली-रिटर्न” की धाक जमती है।
“दिल्ली-रिटर्न” का टैग लगते ही बाज़ार भाव बढ़ जाता है। माल शोरूम में दिखाने लायक़ हो जाता है।
दिल्ली-रिटर्न वाली पूँछ लगवा ली है तो अब मजाल है कि कोई मक्खी नाक पर बैठ जाए! पूँछ है, मक्खियाँ भगाने के लिए।
दिल्ली जाकर लोग अपने हिस्से की जितनी भी दिल्ली समेट सकते हैं, समेट लाते हैं। दिल्ली उनकी आत्मा में रच-बस जाती है। दिल्ली की धौंस दिखाकर न जाने कितने काम, जो सीधी उँगली से सम्भव नहीं, “दिल्ली की आँख” दिखाकर करवाए जाते हैं।
दिल्ली-रिटर्न भी दो प्रकार के होते हैं—एक वो, जिन्हें दिल्ली बुलाती है; और दूसरे वो, जो बिना बुलाए जाते हैं, लेकिन प्रचार ऐसे करते हैं मानो दिल्ली ने विशेष तौर पर बुलाया हो। चुनाव के मौसम में तो समझो दिल्ली इन दिल्लीजीवियों से ठसाठस भर जाती है। बस किसी तरह दिल्ली पहुँच जाएँ और टिकट मिल जाए—चाहे ब्लैक में ही क्यों न लेना पड़े।
जुगाड़, प्रपंच, दल-बल, ख़ेमा, साम-दाम-दंड-भेद . . . बस एक ही आशा, एक ही ख़्वाहिश—इस बार दिल्ली हमें बुला ले।
चंदूमल जी दिल्ली होकर आए हैं। सारे शागिर्द उनकी मिजाज़पुरसी में लगे हैं, लेकिन उनका मिजाज़ उखड़ा हुआ है। शायद दिल्ली के भाग का छींका इनके आँगन में नहीं टूटा। बहुत साधने की कोशिश की, पर एक धुर-विरोधी, जो कभी दिल्ली जाने वाली कार में इनके पीछे बैठता था, अब ख़ुद अपनी कार लेकर दिल्ली चला गया। कब निकल गया, इन्हें भनक तक नहीं लगी।
चंदूमल ताक रहे हैं अपनी कुर्सी को एकटक, . . . कुर्सी हिल सी रही है। आशंकाओं से दिल डूबने सा लग रहा है।
“क्या हुआ? क्यों याद किया? अब पार्टी पर आरोप लगे हैं, मुझे क्यों बलि का बकरा बनाया जा रहा है? बताओ . . . मुझसे इस्तीफ़ा तो नहीं माँग लेंगे?”
ढेरों आशंकाएँ!
वाह रे दिल्ली और दिल्ली-रिटर्न वालो, धन्य हो!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
प्रहसन
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अफ़सरनामा
- आँकड़े बोलते हैं जी
- आईने की व्यथा
- इलाज का टेंडर
- कृत्रिम वार्ता—एआई मेरे भाई
- खाओ और खाने दो
- गर्मी के तेवर
- गले पड़ने वाले दोस्त
- चलो बुलावा आया है
- चूहामुखी विकास
- छोटी दिवाली
- दास्तान-ए-साँड़
- दिव्यांग आम
- प्रसाद की आर ओ आई
- प्लास्टर वाली टाँग
- मंदिर में जूते चोरी
- मुझे भी इतिहास बनाना है
- मेरी अमर रचना
- मेरे पक्के दोस्त
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं